रामगढ़: रामगढ़ जिले के गोला थाना में कार्यरत एसआई मनीष कुमार को बुधवार को एसीबी की टीम ने 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने उन्हें अपने साथ हजारीबाग ले गयी. बताया जाता है कि कुम्हरदगा निवासी सहदेव कुमार ने इस संबंध में एसीबी से शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी चचेरी बहू पिंकी कुमारी (पति स्व खेमनाथ कुमार) ने सुंदरी भवन के निकट अंजली होटल कांटाटोली निवासी दीपक कुमार के विरोध में कोर्ट में शिकायत की थी.
जिसके आधार पर गोला थाना में कांड संख्या 71/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसमें धारा 306, 420, 406, 379, 34 भादवी के साथ मामला दर्ज किया गया था. सहदेव कुमार ने बताया कि उसकी चचेरी बहू विधवा है. इस कारण वह कोर्ट- कचहरी नहीं जा पाती है. इसलिए वह उनका थाना व कोर्ट कचहरी का काम कर देता है.
Also Read: रामगढ़ में हाथियों ने मकानों को तोड़ा, फसलों को किया नष्ट
सहदेव कुमार ने बताया कि इस मामले में एसआई ने उन्हें बताया कि केस का सुपरविजन हो गया है. रिपोर्ट आने के बाद केस का डायरी कोर्ट में भेज देंगे. इसके बाद जब आवेदक उनसे मिलने पहुंचा तो उन्होंने उससे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. जिसके शिकायत उन्होंने एसीबी से कर दी. वह जैसे ही एसआई को 15000 रुपये दिया. वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा.