रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) कर रहे हैं. अब खबरें आ रही हैं कि अयान मुखर्जी ने फिल्म को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. मेकर्स इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क को लॉकडाउन के बीच जारी रखने की प्लानिंग कर रहे हैं.
पिछले दो साल से अधिक समय से इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम चल रहा है. ब्रह्मास्त्र इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग 20 दिनों के लिए मुंबई में होनीवाली थी. हालांकि, लॉकडाउन के कारण शूट रुक गया. लॉकडाउन के बीच, फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी समय सीमा को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के वीएफएक्स का काम लंदन स्थित एक स्टूडियो को सौंपा गया है. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स का काम भी यहीं पूरा किया जायेगा. खबरों की मानें तो ऐसा करने की एक बड़ी वजह ये भी है कि मेकर्स को डर है कि कहीं फिल्म की फुटेज ऑनलाइन लीक न हो जाए. यह फिल्म के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
Also Read: VIDEO : ‘Yeh Jawaani Hai Deewani’ से हटा दिया गया था रणबीर और दीपिका का ये सीन, अब हुआ Viral
मिड डे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ फुटेज का एक बड़ा हिस्सा लंदन टीम को भेज दिया गया है ताकि वह इस अवधि में स्पेशल इफेक्ट्स पर काम करना शुरू कर सके. काम को आउटसोर्स करने और फुटेज शेयर करने से फिल्म के लीक होने का खतरा भी बढ़ जाता है, ऐसे में अयान केवल 5 लोगों की स्पेशल टीम चाहते हैं. निर्देशक ने बेहद भरोसेमंद लोगों को इस टीम में शामिल किया है सिर्फ वे ही इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे.’
पिछले दिनों ऐसी अफवाहें उड़ीं थी कि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन में ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम के भुगतान में कटौती की जा रही है. हालांकि करण जौहर ने ट्वीट कर ऐसी खबरों पर विराम लगाते हुए कहा था,’ मीडिया के मेरे मित्रों से मेरा अनुरोध है कि हमारी फिल्म को लेकर किसी भी प्रकार के निष्कर्ष तक न पहुंचे…यह व्यवसाय के लिए एक चुनौतीपूर्ण घड़ी है और झूठी खबरें स्थिति को सिर्फ बदतर बनाती हैं. आधिकारिक घोषणा के होने तक की प्रतीक्षा करें!! यह एक विनम्र निवेदन है.”
धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं. फिल्म पांच भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.