महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गुडबाय (Goodbye) को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे. अब रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभव का जिक्र किया है. बता दें गुडबाय एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसके ट्रेलर को प्रशंसकों ने पसंद किया है. इस फिल्म में नीना गुप्ता भी हैं.
रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा सा नोट साझा किया है. उन्होंने कैप्शन दिया, “मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि यह हो रहा है. सर के साथ एक फिल्म करने के बाद, उनसे बात करने के लिए, उनके साथ स्टेज शेयर करने के लिए सक्षम होना, एक ही टॉपिक पर बात करना, उनके साथ तस्वीर खिंचावाना, हे मेरे भगवान!! वह एक शानदार कलाकार हैं… एक रत्न और हमेशा मेरे साथ एक रील पापा के रूप में बहस करते हैं…’
उन्होंने आगे लिखा,’मेरे भगवान- मैं कितनी आभारी हूं. मैं अमिताभ बच्चन सर के साथ गुडबाय फिल्म में काम करने के लिए आभारी हूं. यह एक पूर्ण सम्मान है और यह हमेशा के लिए सुपर स्पेशल होगा…7 अक्टूबर को पापा और तारा को देखें..आपके नजदीकी सिनेमाघरों में. ” उनकी तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं.
विकास बहल द्वारा निर्देशित अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ‘गुडबाय’ की कहानी स्वयं की खोज, परिवार के महत्व और भल्ला परिवार द्वारा खूबसूरती से दर्शाए गए हर परिस्थिति में जीवन को जीने के तरीके के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से निपटने वाले हर परिवार की एक कहानी को बयां करती है.
Also Read: Durga Puja 2022: काजोल संग बेटे युग ने दुर्गा पंडाल में परोसा भोग, फैमिली संग दिखीं रुपाली गांगुली, VIDEO
इसके अलावा रश्मिका मंदाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनू’ में नजर आयेंगी. वो निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के आपोजिट स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं अमिताभ बच्चन अगली बार निर्देशक सूरज बड़जात्या की पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘ऊंचाई’ में अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी के साथ दिखाई देंग. यह फिल्म जो 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.