12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कई पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानिए कैसे करें आवेदन…

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है.

Varanasi : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 3 मई 2023 तय की गई है. इसकी हार्ड कॉपी 6 मई तक जमा की जा सकती है.

आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 60 पद भरे जाएंगे. इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार जैसे कई पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की अलग-अलग योग्यता निर्धारित है. इसके लिए आवेदन करने के पहले अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

यहां जानिए आवेदन के लिए योग्यता

नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / एलएलबी / सीए / एमबीबीएस एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव आवश्यक रूप से होना चाहिए. इसके साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.

इस भर्ती क्या है चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों के चयन के लिए पदानुसार प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा, इंटरेक्शन, प्रेजेंटेशन, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. सबसे आखिरी में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाएगा.

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 03 मई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को 06 मई 2023 तक रजिस्ट्रार ऑफिस, रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू वाराणसी (यूपी) के पते पर भेजना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें