20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Festive Offers : ओणम पर केरल में कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रहीं ये कंपनियां, जानें कितना होगा मुनाफा

ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है. ओणम का उत्सव चिंगम (सिंघम अथवा सिंहम्) महीने में भगवान वामन की जयन्ती और राजा बलि के स्वागत में हर साल आयोजित किया जाता है, जो करीब 10 दिनों तक चलता है. इस दौरान कार बनाने वाली कंपनी रेनॉल्ट और निसान की ओर से स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है.

तिरुअनंतपुरम : केरल में 20 अगस्त से ओणम का उत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है, जो 31 अगस्त तक चलेगा. इस मौके पर देश में कारों की बिक्री करने वाली कंपनियां अपने फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को कारों की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही हैं. खबर है कि कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट और निसान केरल में ओणम के मौके पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं.

कारों की खरीद पर 75,000 की छूट दे रही रेनॉल्ट

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रेनॉल्ट इंडिया ने गुरुवार को ओणम के अवसर पर केरल भर में अपने वाहनों की पूरी शृंखला पर 75,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की. इसके अलावा, कंपनी मौजूदा ग्राहकों को अतिरिक्त लॉयल्टी लाभ भी दे रही है. ऑफर 31 अगस्त तक सीमित अवधि के लिए राज्य के सभी अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे.

एक दिन में 200 कारों की डिलीवरी

कंपनी ने कहा है कि केरल में फेस्टिव सीजन के आगमन के साथ उसे अपने उत्पाद रेंज की मांग में वृद्धि का अनुभव हो रहा है. त्योहारी उत्साह के चलते राज्य में एक ही दिन में 200 रेनॉल्ट कारों की डिलीवरी हुई. कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) सुधीर मल्होत्रा ​​ने कहा कि हमारे डीलर की उल्लेखनीय उपलब्धि. हमारे ब्रांड की ताकत और हमारे ग्राहकों को असाधारण अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

87,000 की छूट दे रही निशान

उधर, खबर यह भी है ककि निसान मोटर इंडिया ने भी ओणम के दौरान केरल में विशेष ऑफर की घोषणा की है. ऑफर केवल अगस्त के लिए मान्य होंगे. ओणम ऑफर के तहत कार खरीदार कुल 87,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. फिलहाल, निसान भारतीय बाजार में केवल मैग्नाइट बेच रही है, इसलिए यह ऑफर केवल मैग्नाइट पर लागू है.

कई स्तर पर दिए जा रहे लाभ

कंपनी की ओर से ग्राहकों को कई तरीके से लाभ देने की कोशिश की जा रही है. इसमें तीन साल का प्रीपेड रखरखाव योजना (पीएमपी), 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, कार की खरीद पर 5,000 रुपये का सामान और 5,000 रुपये तक का विशेष कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं. इसके अलावा, निसान रेनॉल्ट फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया (एनआरएफएसआई) के माध्यम से विशेष वित्तपोषण प्रस्ताव का चयन करने पर 6.99 प्रतिशत वित्त योजना का अतिरिक्त लाभ मिलता है.

क्या कहती है कंपनी

निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विपणन (उत्पाद और ग्राहक अनुभव) मोहन विल्सन ने कहा कि हम ओणम के साथ भारतीय उत्सव अवधि की शुरुआत करते हुए खुश हैं. हमारे बेजोड़ ओणम ऑफर असाधारण मूल्य प्रदान करने का एक प्रमाण हैं. हमें अपने ग्राहकों के स्वामित्व अनुभव को बेहतर बनाना है. हम केरल में सभी को इन भारी डिस्काउंट का लाभ उठाने और एक बिल्कुल नए निसान मैग्नाइट के साथ इस ओणम का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित करते हैं.

निसान ने मैग्नाइट Geza का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च

निसान ने हाल ही में भारतीय बाजार में मैग्नाइट का नया Geza स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. यह वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 22.86 सेमी एंड्रॉइड कारप्ले टचस्क्रीन, प्रीमियम स्पीकर, एक प्रक्षेपवक्र रियर कैमरा और ऐप-आधारित नियंत्रण के साथ परिवेश प्रकाश व्यवस्था जैसी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है. मैग्नाइट गीज़ा संस्करण की कीमत 7.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.

Also Read: स्विफ्ट, ऑल्टो और वैगन आर पर 57,000 तक डिस्काउंट दे रही Maruti Suzuki, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

क्यों मनाया जाता है ओणम त्योहार

बताते चलें कि ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है. ओणम का उत्सव चिंगम (सिंघम अथवा सिंहम्) महीने में भगवान वामन की जयन्ती और राजा बलि के स्वागत में हर साल आयोजित किया जाता है, जो करीब 10 दिनों तक चलता है. यह उत्सव त्रिक्काकरा (कोच्ची के पास) केरल के एक मात्र वामन मन्दिर से प्रारम्भ होता है. ओणम में प्रत्येक घर के आंगन में फूलों की पंखुड़ियों से सुन्दर-सुन्दर रंगोलिया (पूकलम) बनाई जाती हैं. युवतियां उन रंगोलियों के चारों ओर गोलाकार बनाकर उल्लास पूर्वक नृत्य (तिरुवाथिरा कलि) करती हैं. इस पूकलम का प्रारम्भिक स्वरूप पहले (अथम के दिन) तो छोटा होता है, लेकिन रोजाना इसमें एक और वृत्त फूलों का बढ़ा दिया जाता है. ऐसे बढ़ते-बढ़ते 10वें दिन थिरुवोणम तक यह पूकलम वृहत आकार धारण कर लेता है. इस पूकलम के बीच त्रिक्काकरप्पन (वामन अवतार में विष्णु), राजा बलि तथा उसके अंग-रक्षकों की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं, जो कच्ची मिट्टी से बनाई जाती हैं. ओणम में नौका दौड़ जैसे खेलों का आयोजन भी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें