14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day 2021: गणतंत्र के त्योहार पर हमें गर्व, रिपब्लिक डे पर जानिए 26 जनवरी की 26 बड़ी बातें

Republic Day Parade 2021: समूचे देश को गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) का इंतजार है. कोरोना संकट (Corona Pandemic) में पहली बार दिल्ली (Delhi) के राजपथ (Rajpath) पर होने जा रहे गणतंत्र दिवस परेड में बहुत कुछ खास देखने को मिलेंगे. यहां 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस से जुड़ी 26 बड़ी बातों के बारे में पढ़िए.

Republic Day 2021: समूचे देश को गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) का इंतजार है. कोरोना संकट (Corona Pandemic) में पहली बार दिल्ली के राजपथ (Delhi Rajpath) पर होने जा रहे गणतंत्र दिवस परेड में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कोरोना संकट में गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों और दर्शकों की संख्या कम रहेगी. यहां पढ़िए गणतंत्र दिवस से जुड़ी 26 बड़ी बातें.

Also Read: Republic Day Parade 2021: दिल्ली के राजपथ पर दिखेगी भारत की सैन्य ताकत, इन 7 खतरनाक हथियारों से खौफ खाएगा दुश्मन

1) देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था.

2) हमारे देश ने 26 जनवरी 1950 को संविधान को आत्मसात किया था. हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

3) संविधान के तहत भारत एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र राष्ट्र है.

4) भारत के लोगों को कई संवैधानिक अधिकार दिए गए हैं.

5) भारत का संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है.

6) भारत के संविधान को 2 साल, 11 महीने और 17 दिन में तैयार किया गया था.

7) संविधान में 22 भाग हैं. हर भाग की शुरुआत में 8X13 इंच के चित्र हैं. इन 22 चित्रों को बनाने में 4 साल लगे थे.

8) भारत के संविधान में कई देशों के सर्वश्रेष्ठ कानूनी प्रावधान, नियम, व्यवस्थाएं और अधिकार शामिल किए गए हैं.

9) डॉ. भीमराव आंबेडकर भारत की संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष थे.

10) भारत में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं.

Also Read: Republic Day Parade 2021: कोरोना संकट में गणतंत्र दिवस परेड, गाइडलाइंस के बीच शौर्य का पराक्रम, इन चीजों को करेंगे मिस

11) देश के प्रथम नागरिक (राष्ट्रपति) गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं.

12) गणतंत्र दिवस पर राज्यों में राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं.

13) स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किला पर प्रधानमंत्री और राज्यों में मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं.

14) गणतंत्र दिवस पर भारत के राष्ट्रपति दिल्ली के राजपथ पर परेड की सलामी लेते हैं.

15) भारत के राष्ट्रपति सेना के कमांडर-इन-चीफ भी होते हैं.

16) भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को पिंगली वेंकैया ने डिजाइन किया था. बाद में झंडे में सफेद रंग और अशोक चक्र को भी शामिल किया गया.

17) भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज को 22 जुलाई 1947 को आयोजित संविधान सभा की बैठक में अपनाया गया था.

18) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए जाते हैं. इन पुरस्कारों की शुरुआत 1957 को हुई थी.

19) राष्ट्रगान के दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाती है. 21 तोपों की सलामी राष्ट्रगान की शुरूआत से शुरू होती है.

20) भारत का राष्ट्र गान ‘जन गण मन’ 52 सेकेंड में खत्म हो जाता है.


Also Read: Republic Day 2021: गैस चैंबर में सुरक्षित संविधान, हर पृष्ठ पर भारतीय संस्कृति के प्रमाण, नंदलाल बसु का बिहार कनेक्शन जानते हैं?

21) गणतंत्र दिवस परेड में ‘अबाइड विद् मी’ गीत भी गाया जाता है. यह गीत महात्मा गांधी को काफी प्रिय था.

22) दिल्ली में 26 जनवरी 1950 को पहली गणतंत्र दिवस परेड इर्विन स्टेडियम (नेशनल स्टेडियम) में हुई थी.

23) 1955 में पहली बार राजपथ परेड में पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद चीफ गेस्ट थे.

24) 1951 के गणतंत्र दिवस समारोह में चार वीरों को पहली बार परमवीर चक्र दिए गए थे.

25) गणतंत्र दिवस पर 1955 में दिल्ली के लाल किला के दीवान ए आम में मुशायरे की परंपरा शुरू हुई.

26) गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट से होता है. इसमें राष्ट्रपति चीफ गेस्ट होते हैं. बीटिंग रिट्रीट का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के तीसरे दिन (29 जनवरी) की शाम में किया जाता है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें