22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढः मोबाइल टावर में फंसे कौवे का रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाई गई जान, मेनका गांधी का आया था फोन

अलीगढ़ में मोबाइल टावर में फंसे एक कौवे का रेस्क्यू अभियान चला कर जान बचाई गई. जीव दया फांउडेशन के रोहन, तनिष्क और आशा सिसोदिया को इस बारे में जानकारी मिल. मौके पर कौवे की जान बचाने पहुंच गये. बताया जा रहा है कि कौवा तीन दिन से एअरटेल के मोबाइल टावर पर पतंग के मांझे से फंसा था.

लखनऊः अलीगढ़ में मोबाइल टावर में 3 दिन से फंसा कौवे का रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद कौवे की जान बच पाई. दरअसल जीव दया फाउंडेशन के लोगों को जब कौवे के मोबाइल टावर में फंसे होने की जानकारी मिली तो वे थाना क्वार्सी एरिया के मौलना आजाद नगर पहुंचे. इस दौरान अग्निशमन विभाग, थाना प्रभारी, मोबाइल टावर कंपनी को भी जानकारी दी. कौवा 35 फुट ऊंचे टावर पर फंसा था. इतनी ऊंचाई पर फंसे होने के चलते शुरु में सरकारी विभाग इस काम के लिए तैयार नहीं थे. वहीं मेनका गांधी के फोन आने पर अग्निशमन विभाग ने गंभीरता से रेस्क्यू अभियान शुरु किया.

कौवा तीन दिन से मोबािल टावर पर फंसा था

बुधवार को मोबाइल टावर में फंसे एक कौवे का रेस्क्यू अभियान चला कर जान बचाई गई. जीव दया फांउडेशन के रोहन, तनिष्क और आशा सिसोदिया को इस बारे में जानकारी मिली , तो मौके पर कौवे की जान बचाने पहुंच गये. बताया जा रहा है कि कौवा तीन दिन से एअरटेल के मोबाइल टावर पर पतंग के मांझे से फंसा था. कौवा बार – बार छटपटा रहा था. कौवे के पंख मांझे में इस तरह फंस गये थे कि खुद को आजाद नहीं कर पा रहा था.

मेनका गांधी के फोन करने पर बची कौवे की जान

वहीं जीव दया फाउडेशन की टीम ने वन विभाग, अग्निशमन विभाग, थाना प्रभारी क्वार्सी और एयरटेल कंपनी के कर्मियों को मोबाइल कर जानकारी दी. पहले तो अग्निशमन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और टालमटोल करने लगे. सरकारी विभाग काम करने को तैयार नहीं हो रहे थे. लेकिन मेनका गांधी के फोन पहुचंने पर कौवे का रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस बीच बारिश भी होती रही.

Also Read: अयोध्या मामलाः अलीगढ युनिवर्सिटी के पूर्व VC जमीरउद्दीन बोले-पक्ष में फैसला आए तो भी मुस्लिम हिंदुओं को दे दें जमीन

वहीं फायर विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाया. करीब छह घंटे रेस्क्यू अभियान के बाद कौवे को बचाया जा सका. जीव दया फांउडेसन की संचालक आशा सिसोदिया ने बताया कि पतंग के मांझे में कौवे का पंख लिपट गया था, जिससे कौवा फंस गया. उन्होने बताया कि इस रेस्क्यू अभियान में जीव दया फाउंडेशन के तनिष्क, रोहन के साथ अग्निशमन विभाग,एयर टेल कंपनी के कर्मचारी, थाना क्वार्सी प्रभारी प्रवेश राणा का सहयोग रहा. वहीं जीव दया फाउंडेशन ने बताया कि मेनका गांधी का फोन आने के बाद काम जल्दी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें