Budget Wedding Ideas: अगर आप कम बजट में वेडिंग के लिए जगह खोज रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. दरअसल ऋषिकेश में हर साल हजारों लोग घूमने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यहां पर घूमने के अलावा ऐसी भी जगहें हैं, जो वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट प्लेस है. जहां आप 7 साल के अंदर में शादी कर सकते हैं.
कैसे करें 7 लाख के अंदर शादी
अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो सबसे पहले डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कम बजट में शानदार लोकेशन खोज लें. शादी के सीजन शुरू होने से पहले आप अगर ऐसा करते हैं तो आप कुछ रुपये बचा सकते हैं. बता दें कि आपको ऋषिकेश में कई लविस रेजाट मिल जाएगें जो 7 साल के अंदर होंगे.
शादी में फूड लिस्ट करें फाइनल
अगर आपने अपनी शादी के लिए लोकेशन फाइनल कर लिया है तो इसके बाद आपको फूड के लिए उसी रेजार्ट में बात करनी होगी. ध्यान रहे कि वेडिंग डेस्टिनेशन के समय इन चीजों में काफी दिक्कत होती हैं. इसलिए सबसे पहले आप रेजार्ट वाले से ही खाने की व्यवस्था भी करवा लें. जिससे आपके लाखों रुपये बच सकते हैं.
कम लोगों को दें न्योता
शादी में खर्च कम करना चाहते हैं तो आपको कम लोगों को ही बुलाना चाहिए. आप अपने बजट के अनुसार शादी में ही लोगों को बुलाएं. इससे आपका खर्च काफी कम हो जाएगा और आप अपनी शादी 7 लाख के अंदर कर सकते हैं.
ये हैं ऋषिकेश के कुछ रिजॉर्ट
ताज ऋषिकेश
अलोहा ऑन द गंगा
डिवाइन रिज़ॉर्ट और स्पा
मामि गंगे