29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में स्कूल से लौटकर दसवीं के छात्र ने लगायी फांसी, स्कूल ने फीस को लेकर किया था प्रताड़ित!

उपप्रमुख हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक राकेश स्कूल गया था, जहां एसेंबली के दौरान स्कूल फीस को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया था. इसके बाद घर आकर उसने खुदकुशी कर ली. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है.

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र दोदलो गांव के छात्र राकेश कुमार (पिता-लोचन महतो) ने घर में फांसी लगा ली. घटना की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मृतक छात्र के घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उपप्रमुख हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक राकेश स्कूल गया था, जहां एसेंबली के दौरान स्कूल फीस को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया था. इसके बाद घर आकर उसने खुदकुशी कर ली. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है.

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

बताया जाता है कि छात्र ने स्कूल से लौटने के कुछ घंटे बाद कमरे को बंद कर लिया और रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. इधर, परिजन जब छात्र राकेश को खोजने कमरे में गये, तो कमरे का दरवाजा को तोड़ कर अंदर घुसे. उन्होंने देखा कि छात्र राकेश का शव लटका हुआ है. घर में मातम पसरा है. मृतक राकेश बगोदर-सरिया रोड में संचालित नेहरु पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. परिजनों का आरोप है कि स्कूल फीस को लेकर मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया गया है. विद्यालय के प्रिंसिपल नागेशवर महतो और उनका भाई ओम प्रकाश महतो द्वारा स्कूल में प्रार्थना के समय मारपीट की गयी थी. यही वजह है कि स्कूल से घर लौटते ही उसने कमरे में फांसी लगा ली.

Also Read: Chhath Puja 2022: Tata Motors एवं Tata Cummins में रविवार को होगा काम, कब मिल रही छुट्टी, सर्कुलर जारी

परिजनों में है आक्रोश

घटना की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मृतक छात्र के घर पहुंचे, जहां पूरी घटना की जानकारी ली. इस बाबत उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक राकेश स्कूल गया था, जहां एसेंबली के दौरान स्कूल फीस को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया था. आवेश में आकर घर आकर देर शाम छात्र ने फांसी लगा ली. इधर घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें