20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ः वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में रिंकू सिंह को नहीं मिली जगह, प्रशंसक नाराज

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर रिंकू सिंह के प्रशंसक मायूस हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के टी-20 श्रंखला की टीम घोषित कर दी गई है. जिसमें रिंकू सिंह को जगह नहीं मिल पाई है.

अलीगढ़ः वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर रिंकू सिंह के प्रशंसक मायूस हैं. आईपीएल मैच में सिक्सर किंग के रूप में जाने जाने वाले बल्लेबाज रिंकू के भारतीय टीम में जगह मिलने की प्रशंसकों को काफी उम्मीद थी. लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने भड़ास निकाली है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के टी-20 श्रंखला की टीम घोषित कर दी गई है. जिसमें रिंकू सिंह को जगह नहीं मिल पाई है. तीन अगस्त से भारतीय टीम वेस्टइंडीज से पांच टी-20 मैच खेलेगी.

टीम इंडिया में जगह मिलने की थी उम्मीद

IPL में रिंकू सिंह एक बेहतर फिनिशर के रूप में सामने आए हैं. वह अंतिम ओवरों में गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार कर टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं. इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन से उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा है. अपने करिश्माई पारियों के चलते टी -20 के प्रारूप में टीम इंडिया में स्थान बनाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने कमेंट किया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर पर अनदेखी का आरोप लगाया है. वहीं आंकड़ों के आधार पर सेलेक्ट किए गए प्लेयर से रिंकू सिंह से तुलना की गई है. यूजर्स ने सवाल उठाया है कि क्या नए चयनकर्ता रिंकू सिंह की काबिलियत से वाकिफ नहीं है. पहले भी सेलेक्टर पर क्षेत्रीय हितों को तरजीह देने के आरोप लग चुके हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के समर्थन में आवाज उठ रही है. लेकिन रिंकू सिंह का इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रिंकू सिंह इस वक्त बेंगलुरु में दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्य क्षेत्र की ओर से खेल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उठी आवाज

सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए अन्य खिलाड़ियों से तुलना की गई है. जिसमें तिलक वर्मा को यूजर्स ने निशाना बनाया है. ट्विटर पर यूजर्स ने लिखा है कि रिंकू सिंह ने अच्छी परफॉर्मेंस देने के बाद भी उनको सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया, क्योंकि वह मुंबई लॉबी से नहीं हैं.

Also Read: सुविधा शुल्क और रिश्वत मांगने पर एंटी करप्शन थाने में करें रिपोर्ट, अलीगढ़ के छेरत पुलिस लाइन में खुला थाना

रिंकू सिंह के अलीगढ़ में क्रिकेट कोच मसूद अमीनी ने बताया कि सेलेक्शन कमेटी का खिलाड़ियों को चयन करने का अपना क्राइटेरिया है. सेलेक्टर रिंकू सिंह के खेल को और देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह के इंडिया टीम में शामिल होने की उन्हें पूरी उम्मीद है. अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी के कोच अजय शर्मा ने कहा कि IPL 2023 में अपने बल्ले की धमक से दुनियां भर में डंका बजाने वाले रिंकू सिंह के चयन को लेकर सभी को उम्मीद थी कि टी-20 टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें मौका मिलेगा. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें न भारत ए टीम के लिये चुना, न भारत की प्रमुख टीम में उन्हें जगह दी है.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें