14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, बस और कैंटर के बीच जोरदार भिड़ंत, दोनों गाड़ी के ड्राइवर की मौत, कई घायल

अलीगढ़ में भीषण हादसा हो गया है. मंगलवार देर रात सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस और कोल्डड्रिंक से भरे कैंटर में जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस बड़े हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं.

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच अलीगढ़ में भीषण हादसा हो गया है. मंगलवार देर रात सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस और कोल्डड्रिंक से भरे कैंटर में जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस बड़े हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि करीब 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अलीगढ़ में बड़ा हादसा

दरअसल यह बड़ा हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली- कानपुर नेशनल हाईवे एनएच 91 फ्लाई ओवर के पास हुआ है. जहां बस सीतापुर से करीब 55 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. तभी सामने से गलत साइड से एक कैंटर तेज रफ्तार से आ रहा था. दोनों वाहनों में अकराबाद फ्लाईओवर पर भिड़ंत हो गई. इस दौरान बस में सवार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों के चालकों को बाहर निकाला. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 5 साल के बाद हुए टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव, 80 प्रतिशत टीचरों ने किया मतदान
क्या बताया सीएचसी प्रभारी ने

हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. साथ ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ बृजेश ने मीडिया से बताया कि अस्पताल में करीब 16 लोग घायल अवस्था में आए हैं. जिसमें 14 लोगों को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों को इलाज जारी है. हादसे में स्थानीय लोग सदमे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें