16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला के चांडिल और कोडरमा के दूधीमाटी चौक के पास सड़क दुर्घटना, मौके पर 2 की मौत, 13 घायल

Jharkhand News (चांडिल- सरायकेला/कोडरमा बाजार) : झारखंड के दो जिले सरायकेला- खरसावां और कोडरमा में रविवार को सड़क दुर्घटना हुई. इस सड़क दुर्घटना में सरायकेला के चांडिल स्टेशन-पितकी गांव के समीप ट्रेलर और ऑटो में जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौत हुई, वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरी घटना कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधीमाटी चौक के समीप ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारा, जिससे ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गये.

Jharkhand News (चांडिल- सरायकेला/कोडरमा बाजार) : झारखंड के दो जिले सरायकेला- खरसावां और कोडरमा में रविवार को सड़क दुर्घटना हुई. इस सड़क दुर्घटना में सरायकेला के चांडिल स्टेशन-पितकी गांव के समीप ट्रेलर और ऑटो में जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौत हुई, वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरी घटना कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधीमाटी चौक के समीप ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारा, जिससे ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गये.

चांडिल में 2 की मौत, 4 घायल

सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन-पितकी गांव के समीप रविवार की सुबह करीब 7 बजे ट्रेलर एवं ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे ऑटो में सवार एक महिला व पुरुष की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद एनएच 32 की दोनों और छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस के सहारे एमजीएम अस्पताल भिजवाया, वहीं नीमडीह पुलिस ने ट्रेलर व टेंपो को जब्त कर लिया. हालांकि, मृतक और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.

Also Read: डेल्टा प्ल्स वेरिएंट के आठ राज्यों में सामने आए मामले, जानिए में झारखंड में इसके लिए तैयारी को लेकर क्या बोले वैक्सीनेशन इंचार्ज

मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो चांडिल से नीमडीह की ओर जा रही थी. वहीं, विपरीत दिशा से ट्रेलर तेज रफ्तार से आ रही थी. टेलर की चपेट में आने से ऑटो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. समाजसेवी सह भाजपा नेता खगेन महतो ने बताया कि आये दिन उक्त स्थान पर दुर्घटना घटती रहती है. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन उक्त स्थान के दोनों और बंपर बनवाये, ताकि दुर्घटना पर काफी हद तक अंकुश लग सके.

कोडरमा में ट्रक और ऑटो रिक्शा में टक्कर, 9 घायल

वहीं, दूसरी घटना कोडरमा जिला के दूधीमाटी चौक के समीप की है. रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे अज्ञात ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि मरकच्चो से झुमरीतिलैया जा रही ऑटो जैसे ही दूधीमाटी चौक के समीप पहुंची, उसी समय पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर मारने से ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी.

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घायलों में करबला नगर मरकच्चो निवासी मजरूह निशा (24 वर्ष) पति सद्दाम अंसारी, तरन्नुम खातून (22 वर्ष) पति मो शाहिद, सद्दाम अंसारी (26 वर्ष) पिता रहमत अंसारी, नावाडीह मरकच्चो निवासी पप्पू ठाकुर (25 वर्ष) पिता त्रिवेणी ठाकुर, गोरहंद राजधनवार निवासी कपिलदेव ठाकुर (44 वर्ष) पिता महावीर ठाकुर, रामदेव सोनी (35 वर्ष) पिता महावीर सोनी, विजय शर्मा (23 वर्ष) पिता ईश्वर शर्मा, चंदन शर्मा (23 वर्ष) पिता कपिलदेव शर्मा, जामु मरकच्चो निवासी ऑटो चालक किशुन साव (42 वर्ष) पिता भवानी साव शामिल हैं.

Also Read: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ जंग जीतने की तैयारी, CM हेमंत सोरेन का ये है मास्टर प्लान

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें