24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला के राजनगर के पास सड़क दुर्घटना, 6 किमी तक स्कूटी को घसीटता ले गया ट्रक, मौके पर एक व्यक्ति की मौत

सरायकेला के राजनगर के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस हादसे में स्कूटी ट्रक के नीचे फंस गया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर छह किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते ले गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.

सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला से राजनगर जाने वाली बाईपास सड़क पर 14 चक्के वाली एक बड़ी ट्रक ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दिया. ट्रक का चक्का स्कूटी सवार के सिर पर चढ़ने के कारण मौके पर उसकी मौत हो गयी. इस दौरान स्कूटी ट्रक के नीचले भाग में फंस गया. ट्रक ड्राइवर रोकने की बजाए ट्रक को भगाने लगा. इससे करीब छह किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते ले गया. इसके बाद कालापत्थर गांव के पास ट्रक को छोड़ ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर ट्रक और शव को अपने कब्जे में किया.

क्या है मामला

बताया गया कि राजनगर के कृष्णापुर गांव निवासी 48 वर्षीय श्याम चंद्र दाश किसी काम से सरायकेला जा रहा था. इसी दौरान नोरोडीह से राजबांध स्थित बाईपास सड़क पर आने के दौरान 14 चक्के ट्रक की चपेट में आ गया. इससे ट्रक का चक्का श्याम के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दौरान स्कूटी ट्रक के नीचे फंस गया. घटना में ट्रक ड्राइवर भागने की फिराक में स्कूटी को घसीटते हुए करीब छह किमी तक ले गया. बाद में कालापत्थर गांव के पास ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर सरायकेला थाना प्रभारी नीतिश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को सदर अस्पताल पहुंचाते हुए ट्रक को कब्जे में लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों पर पहाड़ टूट पड़ा.

Also Read: झारखंड : गुमला में वज्रपात का कहर, तीन लोगों की मौत, एक घायल, आधा दर्जन पशु भी मरे

ट्रक के नीचे फंसी रही स्कूटी, छह किमी तक घसीटते ले गया ट्रक

घटना के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी ट्रक के अंदर ही फंस गया. इस दौरान भागने के चक्कर में चालक तेजी से ट्रक को भगाने लगा, लेकिन स्कूटी ट्रक के नीचे ही फंसी रही. करीब छह किमी तक जाने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें