20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बिहार से रांची जा रही बस को ट्रेलर ने चुटूपालू घाटी में मारी टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, 14 रिम्स रेफर

जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पारकर रांची जा रही बस से टकरा गया. दुर्घटना के बाद घाटी में कोहराम मच गया. अफरा-तफरी के माहौल में एनएचएआइ व पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया.

रामगढ़. चुटूपालू घाटी के गंडके मोड़ के पास मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेलर व बस में टक्कर हो गयी. इससे बस पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए. ट्रेलर चालक व खलासी समेत गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर से रांची जा रही बदौनी नामक रात्रि सेवा यात्री बस को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दिया. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे के बाद कोहराम मच गया.

ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित हुआ ट्रेलर

जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पारकर रांची जा रही बस से टकरा गया. दुर्घटना के बाद घाटी में कोहराम मच गया. अफरा-तफरी के माहौल में एनएचएआइ व पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.

Also Read: सरकारी स्कूलों में मातृभाषा में दी जा रही एजुकेशन, स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता दे रही हेमंत सोरेन सरकार

काफी देर लगा रहा जाम

मृतकों में बख्तियारपुर (पटना) के चंपापुर गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह (66 वर्ष) तथा बस के चालक अरविंद यादव (48 वर्ष) नालंदा बिहार निवासी शामिल हैं. बिहार में मुखिया रहे व जदयू नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह बख्तियारपुर से बस पर सवार होकर रांची जा रहे थे. उनका पूरा परिवार रातू रांची में रहता है. दुर्घटना के बाद से रांची-पटना हाइवे पर जाम की स्थिति हो गयी. जाम में करीब चार घंटे तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे. रामगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: रांची में रिमझिम बारिश, झारखंड में कब तक होगी गरज के साथ बारिश? येलो अलर्ट जारी

घायलों के नाम

घायलों में धर्मेंद्र कुमार (29 वर्ष) पटना हसाचक निवासी, सनोज राम 40 वर्ष बिहार शरीफ निवासी, गोलू कुमार 13 वर्ष बख्तियारपुर निवासी, अभिषेक कुमार 20 वर्ष बख़्तियारपुर निवासी, प्रमोद कुंवर 34 वर्ष बख़्तियारपुर निवासी, सुजीत कुमार 35 वर्ष बिहार शरीफ निवासी, जितेंद्र सिंह 51 वर्ष पटना निवासी, अनंत प्रसाद महतो 59 वर्ष बिहार शरीफ निवासी, सुशील कुमार 22वर्ष, रितेश कुमार 13 वर्ष रांची निवासी, टूसन प्रसाद 38 वर्ष बिहारशरीफ नूर सराय निवासी, तरुण कुमार 36 वर्ष, रेणु कुमारी 46 वर्ष हरनौत नालंदा निवासी, नवीन कुमार हरियाणा निवासी ट्रेलर चालक शामिल हैं.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, आप भी नाम सुनकर चौंक उठेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें