12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में दूधवाले के घर गन प्वॉइंट पर डकैती, लाइट्स ऑफ कर टॉर्च की रोशनी में दिया घटना को अंजाम

हजारीबाग में एक दूधवाले के घर में चार अपराधियों ने गन प्वॉइंट पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी व्यवसायी के घर से जेवरात के साथ नगद भी लेकर फरार हो गए.

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित एक व्यवसायी दिनेश प्रसाद सिंह के घर में डकैती की घटना घटी है. अपराधियों ने बंदूक की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में घर के मालिक दिनेश प्रसाद सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हाथ-पैर बांधकर मुंह में लगाए टेप

जानकारी के मुताबिक घटना बीते देर शाम की है. दिनेश प्रसाद सिंह दूध कारोबारी हैं. गुरुवार शाम को अचानक उनके घर पर हथियार बंद चार अपराधी आ धमके. अपराधियों ने दिनेश प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी के हाथ पैर बांधकर उनके मुंह में टेप लगा दिया. उसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया. दिनेश सिंह के घर से अपराधी जेवरात और ढाई लाख रुपए नगद पैसे लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दूध कारोबारी दिनेश प्रसाद सिंह के घर पहुंची.

घर के लाइट्स ऑफ कर टॉर्च की रोशनी में की डकैती

दूध व्यवसायी दिनेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दिनेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम करीब 8:30 बजे चार अपराधी उनके घर में अचानक घुस गए और दोनों पति-पत्नी को गन प्वॉइंट पर ले लिया. जिसके बाद अपराधियों ने घर के सारे लाइट्स ऑफ कर दिए और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डकैती चालू कर दी. सभी कमरों की तलाश कर अपराधियों ने कुछ जेवर और ढाई लाख रुपये नगद निकाल लिए. इतना ही नहीं उनकी पत्नी ने जो जेवर पहने थे उसे भी अपराधियों ने लूट लिया.

Also Read: Video : ऐसे दिया था चोरों ने 10 मिनट में 65 लाख की लूट को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें