पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के सुनदियारा इलाके में मौजूद एक कारखाने में बुधवार की देर रात सशत्र डकैतों के एक दल ने हथियार की नोंक पर सुरक्षा गार्ड को बंधक बना डकैती की घटना अंजाम दिया गया है. डकैतों ने पहले कारखाने में मौजूद सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर दिया, सशस्त्र सुरक्षा गार्डों को पेड़ों से बांध दिया और कारखाने में लूट-पाट किया. कारखाना सूत्रों के अनुसार पता चला है की कई लाखों रुपये का सामान लूट लिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 30 लोगों के लुटेरों का दल कल देर रात एक बंद पड़ी पेयजल फैक्ट्री पर हमला बोल दिया. वे फैक्ट्री की खिड़की की दीवार काटकर अंदर घुस गए.उससे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया.
इसके बाद बदमाशों ने आग्नेयास्त्र दिखाए और एक कार्यरत गनमैन समेत 3 सुरक्षा गार्डों को एक पेड़ से बांध दिया.आरोप यह भी है कि सुरक्षा गार्डों को पीटा गया. बदमाश सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी लूट लिए थे. फिर एक ट्रक जिसमें 10 जनरेटर, 4 भारी मोटरें, कई पाइप और कई लाख रुपये की सामग्री लूट ली गई. हालांकि, जाने से पहले अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड के बंदूक वापस कर दिया. सुरक्षा गार्डों ने फोन कर फैक्ट्री अधिकारियों को डकैती की जानकारी दी. फैक्ट्री अधिकारियों ने कांकसा थाने को सूचना दी.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई. सुरक्षा गार्डों को उद्धार किया गया. घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
Also Read: क्या महुआ मोइत्रा को लोकसभा से किया जाएगा निष्कासित? आरोप लगने से लेकर सीबीआई जांच तक क्या-क्या हुआ जानें
कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गत दो नवंबर से लेकर आठ नवंबर के बीच शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 1100 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक कोलकाता के बाहर से शहर में आनेवाले विभिन्न एंट्री प्वाइंट पर नाका चेकिंग अभियान चलाकर शहर में प्रवेश करने के पहले ही वाहनों की चेकिंग के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने अबतक कुल 11 सौ किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया है. जब्त किये गये पटाखों में चॉकलेट बम, काली पटाखा जैसे तेज आवाज के साथ फटने वाले पटाखे भी मौजूद हैं. लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक आगे भी पुलिस विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ अभियान चलायेगी, जिससे शहर में कालीपूजा एवं दीपावली के दौरान प्रतिबंधित पटाखे शहर में न जलाया जा सके.