20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ के इस रेस्टोरेंट में रोबोट परोसते हैं खाना, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो

Robotic Restaurant of Lucknow: तहजीब के शहर लखनऊ में एक अनोखे रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है. यहां ग्राहकों को खाना इन्सान नहीं बल्कि रोबोट परोसते हैं. इनका नाम है रूबी और दिवा. लेकिन बच्चे इन्हें प्यार से थलाइवा रजनीकांत का ‘चिट्टी रोबोट’ कहकर पुकारते हैं.

तहजीब के शहर लखनऊ में एक अनोखे रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है. यहां ग्राहकों को खाना इन्सान नहीं बल्कि रोबोट परोसते हैं. इनका नाम है रूबी और दिवा. लेकिन बच्चे इन्हें प्यार से थलाइवा रजनीकांत का ‘चिट्टी रोबोट’ कहकर पुकारते हैं. दोनों ही जुड़वा बहने हैं, इसीलिए इन्हें पहचाना मुश्किल होता है. लखनऊ वाले इन दोनों के दीवाने हो गए हैं, यही वजह है कि इस रेस्टोरेंट में लोग खाने का स्वाद चखने के लिए कम और इन दोनों के दीदार के लिए ज्यादा जा रहे हैं. आपको बता दें कि अभी तक इस तरह का रेस्टोरेंट जापान में था. फिर देश के जयपुर में इसकी शुरुआत हुई और अब यूपी में लखनऊ का यह रेस्टोरेंट पहला है जहां इन्सानों की जगह रोबोट ने ले ली है.

A unique restaurant has started in the cultured city of Lucknow. Here, food is served to the customers not by humans but by robots. Their names are Ruby and Diva. But children fondly call him ‘Chitti Robot’ of Thalaivaa Rajinikanth. Both are twin sisters, that is why it is difficult to recognize them. The people of Lucknow have become crazy about these two, that is why people are going to this restaurant less to taste the food and more to see them. Let us tell you that till now this type of restaurant existed in Japan. Then it started in Jaipur of the country and now this restaurant in Lucknow is the first in UP where robots have replaced humans.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें