Rome Ranking Series: अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने देश को सुनहरा तोहफा दिया है. बजरंग पूनिया ने रोम में चल रहे माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही बजरंग दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये हैं. बता दें कि रविवार को सीरीज के फाइनल में बजरंग भारतीय स्टार पहलवान पूनिया ने मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर ओचिर को हराया और गोल्ड मेडल के साथ दुनिया के नंबर वन पहलवान बनने का खिताब अपने नाम किया.
Our #TOPSAthlete wrestler @BajrangPunia makes a winning return to the international circuit after more than a year as he beat Mongolia’s Tulga Tumur Ochir to win gold in the men’s 65 kg freestyle at the #MatteoPellicone #WrestleRome ranking series. Many congratulations!#wrestling pic.twitter.com/mYoJbrbavc
— SAI Media (@Media_SAI) March 7, 2021
भारतीय स्टार पहलवान पूनिया ने इससे पहले सेमीफाइनल में बजरंग को अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे. जबकि उनका क्वार्टरफाइनल शिकार तुर्की का सेलिम कोज़ान था जिसे उसने 7-0 से हराया था बता दें कि इस माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज के शुरू होने से पहले बजरंग अपने वजन 65 किग्रा वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन यहां 14 अंक हासिल करने से वह शीर्ष पर पहुंच गये. ताजा रैंकिंग केवल इस टूर्नामेंट के परिणाम पर आधारित है और इसलिए स्वर्ण पदक जीतने वाला पहलवान नंबर एक रैंकिंग हासिल कर रहा है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की दावेदार मानी जा रहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने लगातार दो गोल्ड जीत कर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई थीं. विनेश ने भी रोम में चल रहे इसी सीरीज में जीत हासिल करके दुनिया की नंबर वन पहलवान बना थी. बता दें कि फोगाट ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में जीत दर्ज करके लगातार दूसरे सप्ताह दूसरा गोल्ड मेडल जीता था. इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले विनेश तीसरे रैंक पर थी लेकिन शनिवार को गोल्ड मेडल जीतकर वह फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गई है.