15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rome Ranking Series: बजरंग पूनिया बने दुनिया के नंबर-1 पहलवान, फाइनल में मंगोलिया के खिलाड़ी को हरा जीता गोल्ड

Rome Ranking Series: भारतीय स्टार पहलवान पूनिया (Bajrang Punia) ने इससे पहले सेमीफाइनल में बजरंग को अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे. वहीं इससे पहले शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की दावेदार मानी जा रहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने गोल्ड मेडल जीता था .

Rome Ranking Series: अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने देश को सुनहरा तोहफा दिया है. बजरंग पूनिया ने रोम में चल रहे माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही बजरंग दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये हैं. बता दें कि रविवार को सीरीज के फाइनल में बजरंग भारतीय स्टार पहलवान पूनिया ने मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर ओचिर को हराया और गोल्ड मेडल के साथ दुनिया के नंबर वन पहलवान बनने का खिताब अपने नाम किया.

भारतीय स्टार पहलवान पूनिया ने इससे पहले सेमीफाइनल में बजरंग को अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे. जबकि उनका क्वार्टरफाइनल शिकार तुर्की का सेलिम कोज़ान था जिसे उसने 7-0 से हराया था बता दें कि इस माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज के शुरू होने से पहले बजरंग अपने वजन 65 किग्रा वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन यहां 14 अंक हासिल करने से वह शीर्ष पर पहुंच गये. ताजा रैंकिंग केवल इस टूर्नामेंट के परिणाम पर आधारित है और इसलिए स्वर्ण पदक जीतने वाला पहलवान नंबर एक रैंकिंग हासिल कर रहा है.

बता दें कि इससे पहले शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की दावेदार मानी जा रहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने लगातार दो गोल्ड जीत कर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई थीं. विनेश ने भी रोम में चल रहे इसी सीरीज में जीत हासिल करके दुनिया की नंबर वन पहलवान बना थी. बता दें कि फोगाट ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में जीत दर्ज करके लगातार दूसरे सप्ताह दूसरा गोल्ड मेडल जीता था. इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले विनेश तीसरे रैंक पर थी लेकिन शनिवार को गोल्ड मेडल जीतकर वह फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें