24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield का बॉबर अवतार इन बाइकों के लिए किलर होगा साबित!

भारत में शान की सवारी बनाने वाली दिग्गज दोपहिया कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही बाजार में क्लासिक 350 को बॉबर अवतार में उतारने जा रही है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला जावा पेराक और 42 बॉबर से होगा.

Royal Enfield Classic 350 Bobber: भारत में ‘शान की सवारी’ बनाने वाली दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने पॉपुलर मॉडल क्लासिक 350 को नए बॉबर अवतार में पेश करने की तैयारी में पूरे जोर-शोर के साथ जुटी हुई है. कंपनी ने देश-विदेश की सड़कों पर टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है. इस दौरान इसे कई बार स्पॉट भी किया गया है. बाजार में आने के बाद यह जावा पेराक और जावा 42 बॉबर के लिए किलर साबित हो सकता है, क्योंकि इसका सीधा मुकाबला इन्हीं दो मोटरसाइकिलों से होने वाला है. आइए, बॉबर अवतार वाली रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक के बारे में जानते हैं.

Royal Enfield Classic 350 Bobber: डिजाइन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर का लुक बहुत हद तक इसके रेग्युलर मॉडल क्लासिक 350 से मिलता-जुलता दिखाई देता है, लेकिन इसका एप-हैंगर हैंडलबार और व्हील से जुड़ा रियर फेंडर अलग दिखाई देता है. इसके साथ ही, रॉयल क्लासिक 350 बॉबर में क्लासिक 350 की तरह बॉडी पैनल और व्हीलबेस ही दिखाई देगा, जबकि इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और अपडेटेड एग्जॉस्ट डिजाइन आने वाली बाइक को पहले से कहीं अधिक शानदार लुक देगा. इतना ही नहीं, इसकी रियर सीट एक रिमूवल यूनिट हो सकती है. इस नई मोटरसाइकिल में व्हाइट वॉल व्हील्स, हार्ड पैनियर माउंट और इंजन गार्ड भी दिए जा सकते हैं. मौजूदा लाइनअप की तरह इस बाइक में भी रॉयल एनफील्ड अतिरिक्त कीमत पर क्रैश गार्ड को एक्सेसरीज के रूप में पेश कर सकती है.

Also Read: बिग बट ब्यूटीफुल! Ford के इस सुपर ट्रक के सामने Toyota Hilux पिकअप बौना

Royal Enfield Classic 350 Bobber: इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन क्लासिक 350, हंटर, मेट्योर और बुलेट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो जे-सीरीज, 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. रॉयल एनफील्ड के अन्य मॉडलों की तरह नए सीटिंग सेटअप को समायोजित करने के लिए बॉबर की चेसिस को बदला जा सकता है. इसके हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, दोनों सिरों पर एक डिस्क ब्रेक और रोड-बायस्ड टायर के साथ स्पोक व्हील दिए जा सकते हैं.

Also Read: बड़े लोगों की बड़ी Triumph बाइक! प्राइस केवल 11.83 लाख रुपये और फीचर्स की तो पूछो मत

Royal Enfield Classic 350 Bobber: प्राइस

बाजार में क्लासिक 350 बॉबर के लॉन्च हो जाने के बाद 350 सीसी के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की पकड़ पहले से कहीं अधिक मजबूत हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग बाइक क्लासिक 350 बॉबर को इसी साल लॉन्च करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजार में लॉन्च करने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 2.20 लाख रुपये तक हो सकती है. बाजार में इसका मुकाबला जावा पेराक और जावा 42 बॉबर से होगा.

Also Read: बड़ी कारों के शौकीनों के लिए खुशखबरी! Toyota ने फिर शुरू की फुल साइज एसयूवी कारों की डिलीवरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें