25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ले डेविडसन को कड़ी चुनौती दे रही Royal Enfield Himalayan 450, माइलेज और फीचर्स में दम

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एक बीक फेंडर, हाई सेट एलईडी लैंप, बड़ा सा फ्यूल टैंक और स्लिप्ट सीटों के साथ पेटिट टेल सेक्शन दिया गया है. इसके साथ ही, वायर स्पोक व्हील्स के साथ फ्रंट और रियर में क्रमश: 21 इंच और 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं.

Royal Enfield Himalayan 450: भारत की मोटरसाइकिल आइकॉन रॉयल एनफील्ड का सीधा मुकाबला अमेरिकी बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ की मोटरसाइकिलों से है, लेकिन एक अन्य अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन रॉयल एनफील्ड के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रही है. भारत में हार्ले डेविडसन इंक अपनी मोटरसाइकिलों को लगातार अपडेट कर रही है और नए मॉडलों को बाजार में उतार रही है. शुरुआत में हार्ले डेविडसन ने भारत में पैठ बनाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी. इसका कारण यह था कि वह अपनी मोटरसाइकिलों को आयात करती थी. इस वजह से उसे भारी टैक्स का सामना करना पड़ रहा था. इसीलिए 2020 में वह मार्केट से आउट हो गई. अब उसने चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिलाया है. इसके बाद उसने 2.39 लाख रुपये की एक्स440 को लॉन्च किया. इस मोटरसाइकिल का उत्पादन वह राजस्थान के नीमराना स्थित हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट में होता है. इतना कुछ करने के बाद भी रॉयल एनफील्ड की बादशाहत कायम है. रॉयल एनफील्ड ने इसी साल हिमालयन 450 को लॉन्च किया है. आइए, इस खास मोटरसाइकिल की खासियत के बारे में जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का डिजाइन

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एक बीक फेंडर, हाई सेट एलईडी लैंप, बड़ा सा फ्यूल टैंक और स्लिप्ट सीटों के साथ पेटिट टेल सेक्शन दिया गया है. इसके साथ ही, वायर स्पोक व्हील्स के साथ फ्रंट और रियर में क्रमश: 21 इंच और 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. ऑफरोड राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में कुछ और फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है. इस मोटर के फ्यूल टैंक का डिजाइन भी बदल दिया गया है और ये पहले से बड़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि इसके साथ मोटरसाइकिल की रेंज भी बढ़ जाएगी. वहीं इसके फ्रंट टायर की बात की जाए तो ये 21 इंच का और रियर 17 इंच का दिया गया है जो इसे एक परफेक्ट ऑफ रोडर बनाता है. मोटरसाइकिल के डिजाइन को बढ़ाने के लिए राउंड एलईडी है. वहीं पॉइंटेड फेंडर, बड़ी विंडस्क्रीन, स्‍प्‍लिट सीट्स और कॉम्पैक्ट टेल सेक्‍शन इसका लुक एन्हेंस करते हैं.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का इंजन

हालांकि, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक एडवेंचर बाइक है, जो 4 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है. इसके इंजन की बात करें, तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 452सीसी का बीएस6 इंजन दिया गया है, जो 39.47 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके आगे और पीछे के व्हील्स में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. इस बाइक का वजन 196 किग्रा है और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर है. मोटरसाइकिल का माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.

Also Read: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पास थी सेडान कार, नीलामी के बाद मिल गई खाक में

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के फीचर्स

हिमालयन 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ नेविगेशन, एक गोल हेडलाइट, ऑल-एलईडी लाइटिंग, डुअल एलईडी इंडिकेटर, ब्रेक सिग्नल और ट्रिपल-इन-वन टेललैंप शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के लिए एक्सेसरीज की एक सीरीज भी पेश की गई, जिसमें कई सीट विकल्प, मिरर, क्रैश गार्ड, हैंडलबार गार्ड, फुटपेग समेत सामान और बहुत कुछ शामिल हैं.

Also Read: मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट है रतन टाटा की Punch, हादसे में ऐसे बचाती है जान

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत

हालांकि, भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत 2.69 लाख रुपये है. यह उसके बेस मॉडल की कीमत है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.84 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का मुकाबला हार्ले डेविडसन एक्स440, केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और येज्दी एडवेंचर से है.

Also Read: रंग बदलती है मुकेश अंबानी की कार! पलक झपकते हरी से हो गई बैंगनी, आप भी देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें