15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Runway 34 Trailer: अजय देवगन की रनवे 34 का नया ट्रेलर रिलीज, शक की सुई पायलट विक्रांत खन्ना पर, VIDEO

अजय देवगन (Ajay Devgn) की आनेवाली फिल्म रनवे 34 जमीन से 35,000 फीट ऊपर की एक अनसुनी घटना को पर्दे पर लाने के लिए तैयार है.

अजय देवगन (Ajay Devgn) की आनेवाली फिल्म रनवे 34 जमीन से 35,000 फीट ऊपर की एक अनसुनी घटना को पर्दे पर लाने के लिए तैयार है. लेकिन यह एक विमान दुर्घटना या उसके बचे लोगों की कहानी नहीं है. फिल्म का दूसरा ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. यह बताता है कि जो हमें सामने दिख रहा है, लेकिन गहराई में इसकी कहानी कुछ और ही है. इस ट्रेलर में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह खुद को साबित करने के लिए जूझते नजर आ रहे है, वहीं अमिताभ बच्चन सच का पता लगाने में.

अजय देवगन जिन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. वो फिल्म में पायलट विक्रांत खन्ना की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह उनके को-पायलट की भूमिका में हैं. खराब मौसम के बीच विक्रांत यात्री विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. लेकिन वह एक ऐसे व्यक्ति की तरह दिखते हैं जिसके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है. वह लैंडिंग के लिए रनवे 34 को चुनते हैं, जिससे कंट्रोल रूम के लोग हैरान रह जाते हैं. क्या प्लेन लैंड होता है या क्रैश इसके लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा.

रनवे 34 में अमिताभ बच्चन एक जांच अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने पायलट विक्रम खन्ना के असली इरादों को उजागर करने का संकल्प लिया है. विक्रम के अनुसार, ऐसी जांच के दौरान, एक तरफ सिर्फ पायलट यात्रियों के लिए एकमात्र तारणहार बन जाता है. लेकिन दूसरी तरफ प्लेन में होने वाली हर चीज की जिम्मेदारी भी उन्हीं की हो जाती है. फिल्म में बोमन ईरानी, अधीरा धर और आकांक्षा सिंह भी हैं.

बता दें कि, रनवे 34 को सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया जाता है. सिनॉप्सिस के अनुसार, “रनवे 34 कैप्टन विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अजय देवगन द्वारा निभाया गया है, जिसकी उड़ान एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से टेक-ऑफ करने के बाद एक रहस्यमयी रास्ता लेती है.”

Also Read: अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म में दिखेंगे शाहिद कपूर, एक्टर ने शूटिंग को लेकर किये कई खुलासे

गौरतलब है कि, अजय देवगन साल 2016 की शिवाय के बाद से निर्देशन में दोबारा वापसी कर रहे हैं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा था, “यह बहुत ज्यादा ऊंचाई, खतरनाक चढ़ाव, उत्साह और निराशा की भावना, सब कुछ पटकथा के भीतर है. ईमानदारी से कहूं तो इस स्क्रिप्ट को मेरे पास से जाने देना, मेरे विचार भी नहीं था. मुझे पता था कि मुझे इसे बनाना है. ” बता दें कि फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें