30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी के बाद अब सीबीआई की नजर में हैं सायोनी घोष, जल्द कर सकती है उनसे पूछताछ

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष से इडी की पूछताछ जारी है. 5 जुलाई को सायोनी घोष के बैंक अकाउंट से जुड़े सभी दस्तावेज लाने का निर्देश दिया गया है.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष पर इडी के बाद अब सीबीआई की भी नजर है. गौरतलब है कि इडी ने सायोनी घोष से पिछले शुक्रवार को ही 11 घंटे तक पूछताछ की थी. अब ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि इडी के बाद सीबीआई भी सायोनी घोष से पूछताछ कर सकती है. फिलहाल 5 जुलाई को दोबार इडी सायोनी घोष से पूछताछ करेगी . लेकिन तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष सीबीआई के रडार पर भी है.

सायोनी की संपत्ति इडी की जांच में

असल में सायोनी की संपत्ति इडी की जांच के दायरे में है. इनमें घोष और उनकी मां के दो फ्लैट भी हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी को गोल्फग्रीन इलाके में उनके दो फ्लैट के बारे में पता चला है. इनमें से एक की कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गयी है, जबकि दूसरे की कीमत लगभग 35 लाख रुपये बतायी जा रही है, इडी की ओर से घोष से फ्लैट खरीदने से संबंधित तथ्यों व दस्तावेज की जानकारी मांगी गयी है. कुंतल से जुड़े सवालों के भी जवाब ढूंढ रही है इडी.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिये प्रचार नहीं करेंगी सायोनी घोष, तृणमूल की तालिका में नाम नहीं
सायोनी घोष को कई जरुरी दस्तावेज 5 जुलाई तक जमा करने का निर्देश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इडी के अधिकारी जानना चाहते हैं कि लोन के दस्तावेज कहां हैं ? इडी ने सभी दस्तावेज सायोनी को साथ लाने का निर्देश दिया है. यह दस्तावेज 5 जुलाई तक जमा करना होगा. सूत्रों ने दावा किया कि बैंक खाते की जानकारी भी मांगी गई थी. सायोनी घोष के बैंक से जुड़े सभी दस्तावेजों की जानकारी भी इडी को देनी होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 जुलाई के बाद सीबीआई भी सायोनी घोष से पूछताछ कर सकती है.

Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में इडी कार्यालय पहुंचीं सायोनी घोष, इडी की पूछताछ जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें