14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बरेली में साधुओं ने एक दूजे को बांधी राखी, बहनों ने जेल में बंद भाई की कलाई को नहीं रहने दिया सूना

भाइयों ने रक्षाबंधन पर बहनों की रक्षा, सहयोग के बचन के साथ ही उपहार दिए. बहनों के भाइयों के घर आने का सिलसिला रात से ही शुरू हो गया था.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया.इस वर्ष यह पर्व भद्राकाल की वजह से दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को मनाया गया है.बहनों ने भाई के माथे पर तिलक कर उन्हें राखी बांधी.इसके साथ ही रक्षा का वचन लिया.भाइयों ने रक्षाबंधन पर बहनों की रक्षा, सहयोग के बचन के साथ ही उपहार दिए.बहनों के भाइयों के घर आने का सिलसिला रात से ही शुरू हो गया था.दूसरे शहर, और प्रदेश में रहने वाली बहन अपने भाई के घर पहुंची, और उन्होंने राखी बांधी.इसके साथ ही कई जगह भाई भी बहनों के घर पहुंच कर रखी बंधवा रहे थे. एक दूसरे का मुंह मीठा कर भाई-बहन के रिश्ते को, और मजबूत किया.इसके साथ ही शहर के अलखनाथ मंदिर, और अन्य मंदिरों में साधुओं ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधे.उन्होंने भी एक दूसरे को बधाई दी.

जेल में विशेष इंतजाम, भाइयों को राखी बांधते समय बहनें हुईं भावुक

बरेली जिला जेल और केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे.जिला जेल में शानदार सजावट की गई. बहनों ने जेल बंदी भाइयों के हाथ पर राखी बांधी.इसके साथ ही लंबी उम्र की दुआएं की.जेल में सुबह से ही बहनों की लंबी भीड़ थी.इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी.जेल प्रहरी मिठाई व सामान को जांच करने के बाद ही बहनों को अंदर जाने की इजाजत दे रहे थे.वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा की देखरेख में कार्यक्रम चला. दूर-दराज से जेल में भाइयों को राखी बांधने आईं बहनों की आंखों में आंसू थे.राखी बांधते वक्त कई बहनें रो पड़ीं.

Undefined
Up news : बरेली में साधुओं ने एक दूजे को बांधी राखी, बहनों ने जेल में बंद भाई की कलाई को नहीं रहने दिया सूना 2
रेलवे स्टेशन-बसों में सीट को लेकर मारामारी, हंगामा

शहर के बरेली सिटी स्टेशन, जंक्शन, इज्जनतनगर स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ देखी गई.बहनें अपने भाई के घर जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहीं थी.यही हाल रोडवेज पुराना बस स्टेंड, सेटेलाइट पर बसों के इंतजार में सांवरियों को देखा गया.आने जाने वालों की सुबह से ही भीड़ थी.रोडवेज बसों के ड्राइवर अचानक गायब हो गए.इससे खफा यात्रियों ने सैटेलाइट बस स्टैंड पर हंगामा किया.यह सूचना मिलते ही रोडवेज डिपो के इंचार्ज पहुंचे.उन्होंने यात्रियों को शांत किया.इसके बाद बस को रवाना किया.

Also Read: Raksha Bandhan 2023 : गोरखपुर में रक्षा बंधन पर पेड़ों को बांधी गई राखी, आगरा में बस चालक भाई की कलाई ऐसे सजी आज रात से खत्म हो जाएगा रूट डायवर्जन

शहर में रक्षाबंधन को लेकर रूट डायवर्जन किया गया था.पुराने बस अड्डे से रोडवेज बस, और छोटे वाहन पटेल चौक, चौकी चौराहा, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर रवाना किए गए.लखनऊ की ओर बसें सेटेलाइट से बड़ा बाईपास होते हुए निकाली गई.रामपुर की ओर से बसें और चार पहिया वाहन मिनी बाईपास से इज्जतनगर, डेलापीर, ईंट पजाया, गांधी उद्यान, बिजलीघर तिराहा, कैंट, लालफाटक से होते हुए भेजे गए.बदायूं से आने वाले वाहन रामगंगा से बुखारा, लालफाटक, कैंट, बिजलीघर तिराहा, गांधी उद्यान, ईंट पजाया, डेलापीर, इज्जतनगर से मिनी बाईपास से चलाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें