साहिबगंज : मालदा डिवजीन के एसीएम विजय कुमार के नेतृत्व में पीर पार्टी से लेकर साहिबगंज रेलवे स्टेशन के बीच संघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान साहिबगंज से होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के टिकट सहित सामान की जांच की गयी. इस दौरान 13453 रुपये की वसूली की गयी. एसीएम के साथ टीटीइ व आरपीएफ जवान भी मौजूद थे. वहीं, जांच अभियान से बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. वहीं, एसीएम ने बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखने की बात कहते हुए यहां टीटीइ को प्रतिदिन प्लेटफार्म पर ट्रेन के समय तैनात रहने का सख्त निर्देश दिया है.
महिला रेल यात्री से पर्स लेकर उचक्का फरार, प्राथमिक दर्ज : साहिबगंज. रेलवे स्टेशन से महिला रेल यात्री का रुपये, जेवरात व कागजात से भरा चलती ट्रेन से उचक्का पर्स लेकर फरार हो गया. महिला के पति ने जीआरपी थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है. धनबाद निवासी रेल यात्री अभिषेक कुमार चौरसिया ने बताया कि हावड़ा-गया एक्सप्रेस 13023 से पत्नी सपना देवी के साथ सफर कर रहे थे. स्टेशन पर 2:45 में ट्रेन रुकी थी. ट्रेन खुली पत्नी के सिर के नीचे रखा बैग लुटेरा खींचकर भाग गया. चलती ट्रेन से कूद गया. पुलिस उचक्के की तलाश में जुट गयी है.
साहिबगंज में आरपीएफ की टीम ने मंगलवार सुबह मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर युवक मेहरमा के मो नाजिम (19) को मोबाइल चोरी कर भागते दबोच लिया. रेल थाने को सौंप दिया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि जेल भेज दिया गया है.
मेला देखने आये युवक की बाइक चोरी : साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र मेला घूमने आये युवक की बाइक चोरी हो गयी. कृष्णा नगर निवासी युवक विजय कुमार पासवान ने नगर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. जिक्र है कि बाइक (जेएच 18 एफ 4261) को मुख्य सड़क पर खड़ी कर प्रतिमा का दर्शन करने गया. वापस लौटा तो बाइक गायब मिली. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इधर, बढ़ रही बाइक चोरी की घटना पर शहरवासी दहशत में आ गये हैं. पुलिस की गश्ती पर ही सवाल उठाने लगे हैं.
Also Read: झारखंड: ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को भेजा समन, 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया