26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान की ‘Radhe’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

Salman Khan Radhe Title Track out now disha patani social media reactions bud : सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. एक दिन पहले, फिल्म के ज्यूक बॉक्स के साथ गाने का ऑडियो जारी किया गया था, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी.

Salman Khan Radhe Title Song : सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan )की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe Title Song ) का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. एक दिन पहले, फिल्म के ज्यूक बॉक्स के साथ गाने का ऑडियो जारी किया गया था, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. अब फिल्म निर्माताओं ने टाइटल ट्रैक रिलीज़ कर दिया है. साजिद की आवाज़ में यह एक एंटरटेनर ट्रैक है. इस गाने में सलमान और दिशा जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में सलमान खान डैपर लुक में नज़र आ रहे हैं और सलमान-दिशा की जोड़ी मुख्य आकर्षण है. सलमान खान डेसिंग लगने के साथ-साथ आक्रामक नज़र आ रहे हैं. यह ट्रैक फिल्म में सलमान के किरदार राधे को बखूबी पेश करता है. सोशल मीडिया पर सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस जमकर इस सॉन्ग पर और सलमान के लुक पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर्स सलमान के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं राधे की पर्सनैलिटी पर ये सॉन्ग पूरी तरह फिट बैठ रहा है.

https://twitter.com/Balludlegend/status/1389837751944548356
https://twitter.com/ThatSalmansGirl/status/1389838238928359424


https://twitter.com/ErNoushadAli/status/1389839328310960130

इससे पहले रिलीज़ हुए गाने जैसे कि सिटी मार और दिल दे दिया पहले से ही चार्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बना चुके हैं और अब, टाइटल ट्रैक भी इसमें शामिल होने के लिए तैयार है. सलमान खान के साथ, फ़िल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है.

Also Read: मौनी रॉय ने पहना इतना महंगा पजामा, कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्मों को ज़ी5 पर ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें