21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy M14 से लेकर Poco M6 Pro तक, जनवरी 2024 में लॉन्च होंगे ये बजट 5G स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Budget 5G Smartphones Launching in January 2024: बजट बायर्स के लिए जनवरी का महीना होगा खास, इस महीने कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करने वाली है. इस सभी स्मार्टफोन्स की खास बात यह है कि इन सभी की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Budget 5G Smartphones Launching in January 2024: नये साल की शुरुआत के साथ ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट बड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है. भारत में यह महीना नये स्मार्टफोन लॉन्चेस को लेकर काफी गर्म रहने वाला है. इस महीने कई बड़ी कंपनियां भारत में अपने बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है. इतने ज्यादा स्मार्टफोन्स लॉन्च होने की वजह से ग्राहकों को अपने लिए एक स्मार्टफोन चुनने में काफी परेशानी हो सकती है. ऐसे में आपको भी ऐसी कोई समस्या न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बजट 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है. इस लिस्ट में हमने आज जितने भी स्मार्टफोन्स को शामिल किया है वे सभी कीमत के हिसाब से काफी पावरफुल साबित होने की क्षमता रखते हैं. आज के हमारे इस लिस्ट में Samsung से लेकर Poco तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और इसके साथ ही इनके स्पेसिफिकेशंस पर भी एक नजर डाल लेते हैं.

Samsung Galaxy M14 5G

हमारे इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर सैमसंग की गैलेक्सी M14 स्मार्टफोन को रखा गया है. अगर आप सैमसंग ब्रैंड को पसंद करते हैं और अपने लिए 15,000 रुपये के रेंज में एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपसे इस स्मार्टफोन को चेकआउट करने की सलाह देंगे. बजट सेगमेंट में यह जो स्मार्टफोन है वह अपने साथ कई जबरदस्त और पावरफुल फीचर्स लेकर आता है. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 90hz रिफ्रेश रेट वाला एक बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. सैमसंग का डिस्प्ले होने की वजह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें आपको वीडियो या फिर कंटेंट व्यूिंग एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त मिलने वाला है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में अपने ही Exynos 1330 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. इस स्मार्टफोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी दे सकती है लेकिन अभी भी इसके बॉक्स में आपको चार्जर नहीं दिया जाएगा. बजट रेंज में अगर आप एक पावर पैक्ड स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो इस स्मार्टफोन को जरूर कंसीडर कर सकते हैं.

Also Read: Poco X6 सीरीज भारत में इस दिन होगा लॉन्च, पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी

Poco M6 5G

पोको के स्मार्टफोन्स उन बायर्स को काफी ज्यादा पसंद आते हैं जिन्हें कम कीमत पर अपने लिए एक पावरफुल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन्स की तलाश होती है. इनके स्मार्टफोन्स में आपको कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी 15,000 रुपये से कम कीमत पर एक पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपसे Poco M6 5G स्मार्टफोन को चेकआउट करने की सलाह देंगे. इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है. केवल यहीं नहीं इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू हो सकती है.

Lava Storm 5G

बीते कुछ समय में लावा ने भारत में अपने कई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इन सभी स्मार्टफोन्स को बायर द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया गया है. बजट सेगमेंट में अपनी पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी अपने लेटेस्ट स्टॉर्म 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. 15,000 रुपये से कम कीमत पर यह स्मार्टफोन एक काफी जबरदस्त ऑप्शन सबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं, पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 का सपोर्ट भी दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

Also Read: Galaxy S24 Ultra के साथ Samsung करेगी बड़ा धमाका, लॉन्च से पहले लीक हुए ये डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें