24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 हजार रुपये में क्या पैसा वसूल फोन है Galaxy M34 5G ?

Samsung Galaxy M34 5G की खूबियों पर बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिये गए हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 MP का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है. Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. जानें सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों की डीटेल-

Samsung Galaxy M34 5G Review : सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के तहत नया फोन Samsung Galaxy M34 5G को भारत में लॉन्च किया है. Galaxy M34 5G की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है. Samsung Galaxy M34 5G की खूबियों पर बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिये गए हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है. Samsung Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. आइए जानें सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों की डीटेल-

Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy M34 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है. फोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन को पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा. Galaxy M34 5G में 5nm प्रॉसेस पर बना Exynos 1280 प्रॉसेसर है. इस हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी.

Also Read: Galaxy S21 FE 5G: आधे दाम पर मिल रहा Samsung का धांसू स्मार्टफोन, ऑफर देखकर खुश हो जाएंगे

Samsung Galaxy M34 5G का कैमरा कैसा है?

Galaxy M34 5G में तीन रियर कैमरा का सेटअप है. इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है. फोन का नो शेक मोड ब्लर फ्री वीडियो और फोटो का दावा करता है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. फोन का कैमरा Monster Shot 2.0 फीचर के साथ आता है, जो एक क्लिक में फोटो-वीडियो के 8 शॉट्स लेता है.

Galaxy M34 5G की बैटरी कितनी दमदार है?

Samsung Galaxy M34 5G में 6000mAh की बैटरी है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह दो दिनों का बैकअप देने में सक्षम है. इसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ध्यान रहे कि फोन में चार्जर नहीं मिलता है. Galaxy M34 5G में वॉयस फोकस फीचर मिलता है, जो ऑडियो कॉलिंग या वीडियो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड का शोर खत्म कर देता है. फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, टाईप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं.

Also Read: Jio Bharat के साथ रिलायंस जियो ने मारा मास्टरस्ट्रोक, Airtel की थी टैरिफ बढ़ाने की तैयारी

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत कितनी है?

Samsung Galaxy M34 5G की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है. यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को मिडनाइट ब्लू, वॉटरफॉल ब्लू और प्रिज्म सिल्वर कलर में अमेजन इंडिया के अलावा सैमसंग के स्टोर से खरीदा जा सकेगा. सैमसंग गैलेक्सी एम34 3जी स्मार्टफोन की सेल 15 जुलाई से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें