26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sub Inspector Salary: पुलिस सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी? यहां देखें पूरी डिटेल्स

भारत में पुलिस सब इंस्पेक्टर का वेतन एक समान नहीं होता है. पुलिस सब इंस्पेक्टर का वेतन राज्य, अनुभव के स्तर और नियुक्ति के प्रकार के आधार पर अलग होता है. आइये जानते है सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है.

Sub Inspector Salary: भारत में सरकारी नौकरी का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. सब इंस्पेक्टर एक ऐसा ही प्रचलित पद है, जिसके लिए हर साल लाखों लोग आवेदन करते हैं. सब इंस्पेक्टर किसी भी थाने का वास्तविक नेता होता है. थाने में आने वाले हर तरह की केस का लेखा-जोखा अपने पास रखता है और थाना के मुखिया इंस्पेक्टर को दिखाता है. पूरे भारत में पुलिस सब इंस्पेक्टर का वेतन एक समान नहीं होता है. पुलिस सब इंस्पेक्टर का वेतन राज्य, अनुभव के स्तर और नियुक्ति के प्रकार के आधार पर अलग होता है. मूल वेतन के अलावा, एक सब इंस्पेक्टर को अन्य लाभ भी मिलते हैं जैसे चिकित्सा बीमा, पेंशन और परिवहन, आवास और वर्दी के लिए अन्य भत्ते. आइये जानते है सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है.

पुलिस सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी

सटीक लाभ और भत्ते राज्य या अधिकार क्षेत्र के आधार पर अलग हो सकते हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पदोन्नति और उन्नति के अन्य अवसरों के साथ सब इंस्पेक्टर का वेतन समय के साथ बढ़ सकता है. एक अच्छा कार्य प्रोफाइल बनाना और करियर के अनुरूप काम करना उच्च वेतन पाने के लिए एक बड़ी जीत है. यहां भारत के कुछ राज्यों में पुलिस सब इंस्पेक्टर का वेतन दिया गया है. राज्यों की परवाह किए बिना, भारत में एक सब इंस्पेक्टर का वेतन लगभग 3.5 लाख से 13.0 लाख रुपये के बीच है. औसतन भारतीय सब इंस्पेक्टर की सैलरी 8 लाख रुपए होती है.

सब इंस्पेक्टर को किस राज्य में कितनी मिलती है सैलरी

राज्य – सैलरी

  • दिल्ली – 6.7 एलपीए

  • पश्चिम बंगाल – 4.3 एलपीए

  • तमिलनाडु – 4.6 एलपीए

  • झारखंड – 5.8 एलपीए

  • उतार प्रदेश – 6.9 एलपीए

  • केरल – 8.1 एलपीए

  • आंध्र प्रदेश – 4.2 एलपीए

  • कर्नाटक – 7.5 LPA

  • महाराष्ट्र – 7.3 एलपीए

Also Read: CBSE JEE Main Scholarship: 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेना होगा आसान
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पात्रता

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन आम तौर पर निम्नलिखित आवश्यकताएं अनिवार्य हैं. यहां पुलिस उप निरीक्षक बनने के लिए पात्रता मानदंड दिए गए हैं.

  • पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पहली और बुनियादी योग्यता यह है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी.

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50% स्कोर के साथ स्नातक की डिग्री पूरी की होनी चाहिए.

  • अभ्यर्थी को एक लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण देना होगा जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होगा.

  • भारत में प्रत्येक राज्य में अलग-अलग परीक्षण होते हैं जो राज्य के पुलिस उप निरीक्षक को उत्तीर्ण करते हैं.

  • भारत में पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिए चश्मे के बिना अच्छी दृष्टि एक महत्वपूर्ण योग्यता है.

  • भारत में पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए पात्र होने की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच है. हालांकि, लिंग, जाति और अन्य मानदंडों के आधार पर आयु में छूट दी जाती है.

Also Read: Sarkari Job: 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 92 हजार तक मिलेगी सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें