13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 हजार से कम कीमत में यह कंपनी लायी धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे

Tecno ने नये फोन में एक डायनैमिक पोर्ट सॉफ्टवेयर फीचर भी जोड़ा है, जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास सूचनाएं प्रदर्शित करता है. किफायती स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

Tecno Spark Go (2024) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी की किफायती Spark सीरीज का लेटेस्ट फोन है. फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दमदार बैटरी ऑफर की जा रही है. इसमें एक नया सॉफ्टवेयर फीचर भी है, जिसे डायनैमिक पोर्ट कहा जाता है. यह फ्रंट स्क्रीन कैमरा कटआउट पर अलर्ट और अन्य सूचनाएं प्रदर्शित करता है. Tecno Spark Go (2024) को दो अलग-अलग कलर वेरिएंट्स- Gravity Black और Mystery White में लॉन्च किया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं Tecno Spark Go 2024 की कीमत और फीचर्स की डीटेल्स-

Tecno Spark Go (2024) Specifications

Tecno Spark Go (2024) एक ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC द्वारा संचालित है, जो 8GB तक रैम के साथ जुड़ा हुआ है. किफायती स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह डिस्प्ले पांडा स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो आंखों को थकान से बचाने में मदद करता है. Tecno ने नये फोन में एक डायनैमिक पोर्ट सॉफ्टवेयर फीचर भी जोड़ा है, जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास सूचनाएं प्रदर्शित करता है. यह फीचर यूजर्स को अपने फोन डिस्प्ले का अधिकतम लाभ उठाने में मदद कर सकता है.

Also Read: 6299 रुपये में आया यह अमेजिंग स्मार्टफोन, 6.6-इंच 90Hz डिस्प्ले के साथ मिलेंगी ये खूबियां

Tecno Spark Go (2024) Camera and Battery

Tecno Spark Go (2024) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सल का और एक AI लेंस मिलता है. फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. हैंडसेट में बायोमेट्रिक अनलॉकिंग के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Tecno ने नये स्पार्क गो (2024) में 5,000mAh की बैटरी दी है. यह बैटरी एक बार चार्ज होकर पूरे दिन तक चल सकती है. Tecno Spark Go (2024) में DTS साउंड तकनीक के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं, जो यूजर्स को बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस देंगे.

Tecno Spark Go (2024) Price in India

Tecno Spark Go (2024) की भारत में कीमत घोषित कर दी गई है. फोन के बेस वेरिएंट 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,699 रुपये है. टेक्नो के इस हैंडसेट के 8GB RAM + 64GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है. फोन की सेल अमेजन और अन्य रिटेल स्टोर से हो रही है.

Also Read: भारत में लॉन्च हुआ Redmi 13C स्मार्टफोन, कीमत 10,999 रुपये से शुरू, पाएं स्पेसिफिकेशंस की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें