12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: बरेली में सट्टे के विवाद में युवक की हत्या, सिर में मारी गोली, सट्टेबाजी में कई की जा चुकी है जान

बरेली में सट्टेबाजी में पहले भी हत्याएं हो चुकी हैं. शहर के गंगापुर में सट्टे को लेकर काफी समय से गैंगवार चल रहा है. सट्टे को लेकर 21 नवंबर 2022 को सुजीत उर्फ गोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर में सट्टेबाजी के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक युवक के सिर में गोली लगी है. उसका शव घर के पास स्थित नाग पंचमी मेला ग्राउंड में खून से लथपथ मिला है. राहगीरों की सूचना पर परिजनों, और पुलिस पहुंची. इसके बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इससे पहले भी सट्टेबाजी के विवाद में कई हत्याएं हो चुकी हैं. मृतक युवक पर सट्टेबाजी समेत कई अन्य धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला से मिलने गया था रात को

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी शिवम गुप्ता (30 वर्ष) का शुक्रवार को घर के पास नाग पंचमी मेला ग्राउंड में खून से लथपथ शव पड़ा था. मृतक के भाई का कहना है कि शिवम 4 वर्ष से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. उस महिला का कल रात 12 बजे फोन आया था. इसके बाद शिवम घर से कुछ देर में लौट कर आने की बात कह कर चला गया. मगर, वह रात भर नहीं लौटा.

मेला ग्राउंड में पड़ा मिला शव

शुक्रवार को उसका शव नाग पंचमी मेला ग्राउंड में मिला था. उसके एक दोस्त ने फोन कर शुभम का शव पड़े होने की सूचना दी. उसके सिर में गोली मारी गई है. कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हालांकि, उन्होंने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है. युवक की कई लोगों से रंजिश होने की बात सामने आई है.

शिवम ने अर्जुन को मारा था चाकू

मृतक शिवम का कई लोगों से विवाद चल रहा था. उसका एक युवती को लेकर गंगापुर निवासी अर्जुन से विवाद हो गया था. उस वक्त अर्जुन को शिवम ने चाकू मार दिया था. इस मामले में बारादरी पुलिस ने शिवम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मगर,इसके बाद भी युवती को लेकर उसका विवाद चलता रहा.

सट्टेबाजी में पहले भी हो चुकी हैं हत्याएं

सट्टे में पहले भी हो चुकी है हत्याएं शहर के गंगापुर में सट्टे को लेकर काफी समय से गैंगवार चल रहा है. सट्टे को लेकर 21 नवंबर, 2022 को सुजीत उर्फ गोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि इसमें गोला ने सट्टेबाजी की शिकायत की थी. गोला के परिजनों ने सट्टेबाज राहुल उर्फ अप्पा, और उसके भाई दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.इसके साथ ही कई अन्य हत्याएं भी हुई हैं.

13 दिन पहले हिस्ट्रीशीटर की हुई हत्या

शहर के प्रेमनगर थाने के पास 15 जुलाई, 2023 को हिस्ट्रीशीटर अजय बाल्मीकि की गोली मारकर हत्या की गई थी. अजय बाल्मीकि के परिजनों ने भी सट्टे की शिकायत पर हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने सट्टा किंग जगमोहन उर्फ तन्नू, उसके साथी भगवान स्वरूप के इशारे पर विनय,राहुल राहुल और नितिन पर हत्या का आरोप लगाया था.इस मामले में पुलिस राहुल, विनय, और नितिन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.मृतक अजय अपने दोस्त के साथ बाइक से प्रेमनगर थाने के सामने से होकर डीडीपुरम की तरफ जा रहा था.उसी वक्त दबंगों ने रास्ते में घेरकर गोली मार दी थी.प्रेमनगर थाने के पास की घटना होने के कारण पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था.

जांच में जुटी पुलिस

हत्या की सूचना पर तुरंत बारादरी थाना पुलिस पहुंच गई.इसके बाद एसपी सिटी राहुल सिंह भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह समेत काफी पुलिस बल पहुंचा.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की.इसके साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया.

क्या बोले एसपी सिटी ?

पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी सिटी) राहुल भाटी का कहना है कि एक युवक का शव मिला था.उसके सिर में गोली लगी है. मृतक पर कई मुकदमे दर्ज हैं. सट्टेबाजी की बात सामने आई है. मगर, सभी एंगल पर जांच की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए टीम बना दी गई हैं।जल्द हत्या का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा. इस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह का कहना है कि युवक का शव मिला है. उसके सिर में गोली जैसा घाव है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें