17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा में स्कूल टीचर ने काट दिए छात्रों के बाल, पैरेंट्स ने जमकर किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला

नोएडा में एक प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक ने करीब 12 बच्चों के बाल काट दिया. जिसका विरोध बच्चों के परिजनों ने किया. नाराज अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद स्कूल प्रबंधक ने टीचर को टर्मिनेट कर दिया.

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक प्राइवेट स्कूल में एक शिक्षक द्वारा करीब 12 बच्चों के बाल काटे गए हैं. जिसका विरोध बच्चों के परिजनों ने किया. यह पूरा मामला थाने तक पहुंच गया. नाराज अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

पूरा मामला क्या है

दरअसल पूरा मामला नोएडा सेक्टर 168 का है. यहां शांति इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के करीब 12 बच्चों के बाल काटे गए हैं. इन सभी बच्चों के बाल बढ़े हुए थे. स्कूल की टीचर सुषमा ने बच्चों को बाल कटवाने की पहले चेतावनी दी थी. लेकिन बच्चों ने बाल नहीं कटवाएं. इसके बाद टीचर ने खुद ही इन बच्चों के बालों को ट्रिम कर दिया. इस बात की जानकारी जब बच्चों के पैरेंट्स को मिली तो उन लोगों ने टीचर का विरोध किया और मामला थाने में पहुंच गया.

Also Read: नोएडा: कराची से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से आई महिला पुलिस के लिए बनी पहेली, जासूसी के शक में हो रही तलाश
टीचर को किया गया टर्मिनेट

यह मामला थाना एक्सप्रेस-वे तक पहुंच गया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीटर पर कार्रवाई करते हुए उन्हे टर्मिनेट कर दिया. वहीं दूसरी ओर एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने मीडिया से बताया कि थाना एक्सप्रेसवे के संज्ञान में यह मामला आया है. जिसमें बताया गाय है कि नोएडा सेक्टर 168 स्थित शांति इंटरनेशनल स्कूल में सुषमा नाम की शिक्षिका ने कुछ बच्चों के बाल काट दिए. यह पूरी घटना 5 जुलाई की है. लेकिन परिजनों ने आज इस मामले का विरोध किया है. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीचर को टर्मिनेट कर दिया है. यह पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें