वरीय संवाददाता, रांची : रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स में शामिल सीबीएसई स्कूल जिन्होंने पिछले सत्र में परिवहन शुल्क व फीस बढ़ाया था, वह नये सत्र 2024-25 में वृद्धि नहीं करेंगे. जेवीएम श्यामली स्कूल में हुई सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बाबत प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले शैक्षिक सत्र में स्कूल द्वारा बढ़ाये गये फीस व परिवहन शुल्क में आगामी वर्ष में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी. इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्य संवर्धन से संबंधित शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं में तीसरी भाषा विषय और कक्षा 11वीं में दूसरी भाषा विषय शुरू करने, स्कूल में उपस्थिति के आधार पर एक नयी क्रेडिट स्कोर प्रणाली की शुरुआत करने तथा सतत विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वितरण सुनिश्चित करने के लिए वार्षिक स्कूल फीस और परिवहन शुल्क में प्रस्तावित संशोधन पर निर्णय लिया गया.
इस मौके पर रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स समूह के अध्यक्ष के रूप में समरजीत जाना द्वारा विगत तीन वर्षों में किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी. इसमें कोविड महामारी की चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से आयोजित इन-हाउस प्रशिक्षण, विभिन्न स्कूलों में जी-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी आदि की समीक्षा की गयी. बैठक में सत्र 2024-25 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करने के साथ एक नई वेबसाइट लॉन्च की गयी. जिसका उद्देश्य सदस्य स्कूलों और हितधारकों के बीच संचार और सहयोग को बढ़ाना शामिल है. बैठक में रांची एवं आसपास के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के 44 प्राचार्य शामिल हुए. पूर्व अध्यक्ष समरजीत जाना ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा की उन्नति के लिए सभी सदस्य विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी और प्रतिबद्धता आवश्यक है.