17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली-दिल्ली हाईवे पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौत, एनएचआई की लारपवाही से हुआ हादसा

बरेली-दिल्ली हाईवे पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. रामपुर से बरेली पत्नी की दवा दिलाने आ रहे स्कूटी सवार पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में स्कूटी फंसने से काफी दूर तक पति-पत्नी रोड पर ट्रक घसीटता ले गया.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली-दिल्ली हाईवे पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. रामपुर से बरेली पत्नी की दवा दिलाने आ रहे स्कूटी सवार पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में स्कूटी फंसने से काफी दूर तक पति-पत्नी रोड पर ट्रक घसीटता ले गया. राहगीरों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. यह हादसा एनएचआई की लापरवाही के चलते हुआ है. बताया जाता है कि एनएचआई ने एक साइड की रोड बंद कर दी थी. जिसके चलते हादसा हो गया. रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के असदउल्लापुर गांव निवासी सुरेंद्र गंगवार (57 वर्ष) अपनी पत्नी सवीता गंगवार के साथ शनिवार दोपहर बरेली आ रहे थे. उनको पत्नी को डॉक्टर से दवा दिलानी थी. उनकी स्कूटी हाईवे पर औध पट्टी गांव के पास पहुंची. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी ट्रक के पहिए में फंस गई. उनको ट्रक स्कूटी के साथ काफी दूर तक घसीटता ले गया. इससे पति पत्नी की मौके पर ही खत्म हो गई.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को

राहगीरों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. हाईवे पर हुए हादसे से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. इससे काफी देर तक वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस आ गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. कुछ ही देर में मृतक दंपत्ति के परिजन बरेली पहुंचे. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. इससे पहले भी एक साइड रोड बंद होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. मगर, इसके बाद भी एनएचआई की लापरवाही बंद नहीं हुई. इसी लापरवाही के कारण पति पत्नी के खून से हाइवे लाल हो गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: बरेली में घर की दीवार गिरने से पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर, जानें अपने शहर की क्राइम न्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें