पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुई हिंसा के बाद 7 ग्राम पंचायतों के 19 गांवों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. 13 फरवरी को लगाई गई निषेधाज्ञा को 19 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के होटल के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इन सात पंचायतों में लगी निषेधाज्ञा
पुलिस ने बताया है कि संदेशखाली, दुर्गा मंडप, कोराकाटी, मणिपुर, खुलना, बेरमाजुर और जेलियाखाली ग्राम पंचायतों में निषेधाज्ञा लगाई गई है. संदेशखाली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज ने बताया कि संदेशखाली ग्राम पंचायत के पांच गांवों- त्रिमोनी बाजार, खुलना घाट, भोलाखाली घाट, संदेशखाली घाट और पतरापाड़ा में धारा 144 लगा दी गई है.
West Bengal | Section 144 CrPC imposed in and around 500 metres of area in seven gram panchayats, including Sandeshkhali gram panchayat till 19th February. pic.twitter.com/B2wTRiqRFp
— ANI (@ANI) February 14, 2024
दुर्गापुर मंडप और मणिपुर ग्राम पंचायत में भी धारा 144
वहीं दुर्गापुर मंडप ग्राम पंचायत के तीन गांवों- गबेरिया मार्केट, दाउदपुर और डुगरीपाड़ा में निषेधाज्ञा लगाई गई है. कोराकाटी ग्राम पंचायत के धुचनीखाली बाजार में और मणिपुर ग्राम पंचायत के गोपालेर घाट में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई गई है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य भाजपा विधायकों को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोका
19 फरवरी तक के लिए लगाई गई धारा 144
थाना प्रभारी ने बताया कि खुलना ग्राम पंचायत के सितुलिया बाजार, खुलना बाजार और हातगाछा बाजार में निषेधाज्ञा लगाई गई है, जबकि बेरमाजुर में धामाकाली घाट, अतापुर और पुलेपाड़ा एवं जेलियाखाली ग्राम पंचायत में अजिजेर, पिपरखाली घाट और हल्दरपाड़ा में धारा 144 लगाई गई है. इन क्षेत्रों के 500 मीटर के दायरे में 19 फरवरी तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
#WATCH | Sandeshkhali violence | Barasat Range DIG, Sumit Kumar says "The situation is under control now. Section 144 was imposed in around 19 places yesterday. The public is cooperating with us and we hope everything will be normal. The State Government wants to establish peace… pic.twitter.com/BLFsQFKIR9
— ANI (@ANI) February 14, 2024
बारासात के डीआईजी बोले- स्थिति नियंत्रण में
संदेशखाली में हुई हिंसा पर बारासात रेंज के डीआईजी सुमित कुमार ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. 19 जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. संदेशखाली के लोग पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं, ताकि स्थिति सामान्य हो सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इलाके में शांति बहाल हो. इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
कल संदेशखाली जाएंगे एससी आयोग के अध्यक्ष
इधर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन अरुण हल्दर ने 15 फरवरी को उत्तर 24 परगना के हिंसाग्रस्त क्षेत्र संदेशखाली का दौरा करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि उनके साथ एक डेलिगेशन भी संदेशखाली जाएगा.
A delegation, led by National Commission of Scheduled Castes Chairman Arun Halder, to visit Sandeshkhali, North 24 Parganas in West Bengal tomorrow, 15th February.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
भाजपा अध्यक्ष के होटल की सुरक्षा बढ़ी
तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग पर संदेशखाली में कई दिनों से जारी हिंसा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आंदोलन भी जारी है. पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार इसी जिले में एक होटल में ठहरे हैं. उस होटल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. होटल के गेट के बाहर पुलिस के वाहन खड़े कर दिए गए हैं.
#WATCH | North 24 Parganas | Security tightened outside the hotel where West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar is staying.
A police vehicle has been parked in front of the gate, the gate has been closed and a large number of Police personnel have been deployed here. pic.twitter.com/3BExOogc80
— ANI (@ANI) February 14, 2024