20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली की 7 ग्राम पंचायतों में 19 तक निषेधाज्ञा, भाजपा अध्यक्ष के होटल की सुरक्षा कड़ी

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुई हिंसा के बाद 7 ग्राम पंचायतों के 19 गांवों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. बारासात रेंज के डीआईजी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुई हिंसा के बाद 7 ग्राम पंचायतों के 19 गांवों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. 13 फरवरी को लगाई गई निषेधाज्ञा को 19 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के होटल के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

इन सात पंचायतों में लगी निषेधाज्ञा

पुलिस ने बताया है कि संदेशखाली, दुर्गा मंडप, कोराकाटी, मणिपुर, खुलना, बेरमाजुर और जेलियाखाली ग्राम पंचायतों में निषेधाज्ञा लगाई गई है. संदेशखाली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज ने बताया कि संदेशखाली ग्राम पंचायत के पांच गांवों- त्रिमोनी बाजार, खुलना घाट, भोलाखाली घाट, संदेशखाली घाट और पतरापाड़ा में धारा 144 लगा दी गई है.

दुर्गापुर मंडप और मणिपुर ग्राम पंचायत में भी धारा 144

वहीं दुर्गापुर मंडप ग्राम पंचायत के तीन गांवों- गबेरिया मार्केट, दाउदपुर और डुगरीपाड़ा में निषेधाज्ञा लगाई गई है. कोराकाटी ग्राम पंचायत के धुचनीखाली बाजार में और मणिपुर ग्राम पंचायत के गोपालेर घाट में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई गई है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य भाजपा विधायकों को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोका

19 फरवरी तक के लिए लगाई गई धारा 144

थाना प्रभारी ने बताया कि खुलना ग्राम पंचायत के सितुलिया बाजार, खुलना बाजार और हातगाछा बाजार में निषेधाज्ञा लगाई गई है, जबकि बेरमाजुर में धामाकाली घाट, अतापुर और पुलेपाड़ा एवं जेलियाखाली ग्राम पंचायत में अजिजेर, पिपरखाली घाट और हल्दरपाड़ा में धारा 144 लगाई गई है. इन क्षेत्रों के 500 मीटर के दायरे में 19 फरवरी तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

बारासात के डीआईजी बोले- स्थिति नियंत्रण में

संदेशखाली में हुई हिंसा पर बारासात रेंज के डीआईजी सुमित कुमार ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. 19 जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. संदेशखाली के लोग पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं, ताकि स्थिति सामान्य हो सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इलाके में शांति बहाल हो. इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Also Read: पश्चिम बंगाल :संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की रखी मांगा, जानें क्या कहा राज्यपाल ने

कल संदेशखाली जाएंगे एससी आयोग के अध्यक्ष

इधर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन अरुण हल्दर ने 15 फरवरी को उत्तर 24 परगना के हिंसाग्रस्त क्षेत्र संदेशखाली का दौरा करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि उनके साथ एक डेलिगेशन भी संदेशखाली जाएगा.

भाजपा अध्यक्ष के होटल की सुरक्षा बढ़ी

तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग पर संदेशखाली में कई दिनों से जारी हिंसा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आंदोलन भी जारी है. पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार इसी जिले में एक होटल में ठहरे हैं. उस होटल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. होटल के गेट के बाहर पुलिस के वाहन खड़े कर दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें