19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला : विधायक सविता के प्रयास से सात सड़कों को मिली स्वीकृति

राजनगर अंचल अंतर्गत बंदोडीह में खरकई नदी बालू घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव का गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को रोक दिया.

ईचागढ़ की विधायक सविता महतो के प्रयास से प्रखंड की सात सड़कों की मरम्मत की स्वीकृति मिली है. इनमें तमारी से आतारग्राम तक सुदृढ़ीकरण, लेपाटांड़ से कुंदरीलोंग वाया बुदालोंग तक सुदृढ़ीकरण, झाड़ुआ मोड़ से आदरडीह भाया हाड़ात पथ का सुदृढ़ीकरण, रुगड़ी बाजार से कुटाम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुकड़ू प्रखंड के कुकड़ू हेरेमुली से चानो तक पथ का सुदृढ़ीकरण, तिरुलडीह चौड़ा पथ से सपारुम तक पथ का सुदृढ़ीकरण व चांडिल प्रखंड के चांडिल मैन रोड मुखिया होटल से दियाडीह भाया बोराबिन्दा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उक्त बात की जानकारी झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो ने दी.

बंदोडीह घाट से बालू की अवैध ढुलाई ग्रामीणों ने रोकी

राजनगर अंचल अंतर्गत बंदोडीह में खरकई नदी बालू घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव का गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को रोक दिया. इसके बाद ग्राम प्रधान भरतचंद्र कुम्हार की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की. इसमें ग्रामीणों ने कहा कि किसी हाल में अवैध ढंग से बालू उठाव नहीं होने देंगे. हम अवैध बालू उठाव बंद कराने घाट पर गये, तो गांव के ऊपर टोला में बालू बेचने वाले लोगों ने धमकी दी कि जो करना है कर लो, हमलोग बालू उठाव बंद नहीं करेंगे. ज्यादा बोलोगे, तो तुमलोगों पर जाति सूचक गाली देने के नाम पर एसटी-एससी एक्ट में केस दर्ज कराएंगे. इससे हमलोग पीछे हट गये. हमलोगों ने बैठक कर प्रशासन को सूचना देने का निर्णय लिया. अवैध बालू उठाव से सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है. इसलिए प्रशासन बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करे.

Also Read: सरायकेला : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें