Shardiya Navratri 2020 Pujan Samagri List: इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. हिन्दू धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व होता है. मां दुर्गा के 9 दिवसीय पूजन का खास पर्व यानी शारदीय नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इन 9 दिनों में मां के अलग-अलग रूपों का पूजन किया जाता है, इसलिए पूजन में लगने वाली संपूर्ण सामग्री की लिस्ट तैयार करना बेहद जरूरी है. आइए जानते है कि इस नवरात्रि में मां की पूजा करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी…
प्रतिपदा पर कलश स्थापना के बाद से नवमी तक मां के पूजन में कई सामग्रियां की जरूरत होती हैं. दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी ज्योतिर्विद के अनुसार, हर तरह की पूजन सामग्री का अलग महत्व होता है. इसलिए हम यहां दे रहे हैं पूजन सामग्री की संपूर्ण लिस्ट, जिससे इस बार की नवरात्रि में कोई चीज आप भूल नहीं सकते है.
लाल चुनरी, आम के पत्ते, लाल वस्त्र, मौली, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी/ तेल, लंबी बत्ती के लिए रुई या बत्ती, धूप, अगरबत्ती, माचिस, चौकी, चौकी के लिए लाल कपड़ा, नारियल, दुर्गा सप्तशती किताब, कलश, साफ चावल, पान, सुपारी, लाल झंडा, लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी, कपूर, उपले, कुमकुम, फूल, फूलों का हार, चालीसा व आरती की किताब, देवी की प्रतिमा या फोटो, फल-मिठाई, कलावा, मेवे की खरीदारी जरूर कर लें.
हवन कुंड, आम की लकड़ी, पांच मेवा, घी, लोबान, काले तिल, चावल, जौ, धूप, गुगल, लौंग का जौड़ा, कमल गट्टा, सुपारी, कपूर जरूर रखें.
पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यानी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
News Posted by : Radheshyam kushwaha