Varanasi News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपरिवार वाराणासी पहुंचकर काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई. यहां बाबा काशी विश्वनाथ का पंचामृत जलाभिषेक कर के दर्शन पूजन किया. तत्पश्चात काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नवनिर्मित दिव्य नव्य भवन का अवलोकन भी किया. मन्दिर प्रशासन की तरफ़ से शिवपाल सिंह यादव को अंगवस्त्रम रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया.
अपने निजी दौरे पर काशी पहुंचे शिवपाल सिंह यादव के आने की सूचना पर उनके समर्थक उनसे मिलने गेट नम्बर 4 पर पहुंचे हुए थे. शिवपाल सिंह यादव ने भी अपने समर्थकों से मुलाकात की. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सूचित किया. यहां उन्होंने लिखा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में विश्वेश्वर शिवलिंग का पंचामृत अभिषेक कर पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पावन नगरी काशी में दर्शन पूजन कर देश के कल्याण की कामना की.
Also Read: Gorakhpur: गोरखपुर में स्पेशल फोर्स तैयार, 10 आतंकियों पर भारी पड़ेगा एक सिपाही, नजर नहीं आएंगे उपद्रवी
वहीं वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस अड्डा अब जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा बनेगा और उन्नत सुविधाओं से लैस होगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है. हम सभी का जल्द ही टेंडर करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम परिवहन विभाग को भी डिजिटल करने को लेकर जोर दे रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि लर्निंग लाइसेंस को 100 प्रतिशत ऑनलाइन कर दिया है. किसी को अब लर्निंग के लिए कार्यालय नहीं आना पड़ रहा है. थोड़ी टेक्निकली दिक्कतें हैं पर फिर भी काम हो रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सभी विभागों का 100 दिन का काम तय किया था. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 100 दिन में मेरे विभाग के जिम्मे 11 काम थे, जिसमें 7 काम पूरे हो गए. 4 काम हमारे प्रोसेस में हैं जिसे 5 तारीख तक पूरा कर लेंगे. इसमें हमने सबसे बड़ा काम ये किया है जो की आज तक परिवहन विभाग में नहीं हुआ था. 1957 की गाड़ी का भी टैक्स मल्टीप्लाई होकर लाखों में हो गया था. ऐसे में मैंने 5 लाख 28 हजार गाड़ियों का 916 करोड़ रुपये माफ़ कर दिए हैं. ये आदेश सभी परिवहन विभाग के कार्यालयों में पहुंच गए हैं और अगले तीन महीने तक का समय दिया गया है.