shweta tiwari husband abhinav kohli allegations : अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) की पर्सनल लाईफ पिछले कुछ समय से चर्चा में है. ‘क़यामत की रात’ एक्टर जो इस बारे में अब तक मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं थे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह दावा करते हुए पोस्ट शेयर कर कहा था दोनों अब भी साथ हैं. अब आखिरकार इस पूरे मामले में अभिनेता ने खुलकर बात की है.
ईटाइम्स के साथ एक विशेष इंटरव्यू में, अभिनव कोहली ने आरोप लगाया कि श्वेता उसे अपने बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं और वह असहाय महसूस कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल पुलिस शिकायत के बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. अभिनव ने अपने बेटे रेयांश की देखभाल करने और श्वेता के लिए हमेशा मौजूद रहने की बात कही.
अभिनव कोहली ने कहा कि, “मैं अब सिर्फ इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं. पिछले साल सितंबर से मई 2020 तक, श्वेता मेरे संपर्क में रहीं और मैंने उसकी और मेरे बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखा है. कार में पेट्रोल भरने से लेकर, रेयांश के लिए कुछ खरीदना है, मैं हमेशा वहीं था. जब भी उसे मेरी जरूरत होती है मैं 2 बजे या 4 बजे वहां होता हूं क्योंकि मैं अपने बच्चे के साथ रहना चाहता हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ लेकिन अब वह (श्वेता तिवारी) मुझे उससे मिलने नहीं दे रही है. उसने मेरे साथ नौकर की तरह व्यवहार किया है. डेढ़ महीने से अधिक समय से मैं उससे न मिल पाया हूं और न ही देख पाया हूं. कृपया कोई मेरी मदद करें. यह सब करते हुए मैंने काफी सोच रखा था कि उसका व्यवहार मेरे लिए अच्छा है, इसलिए यह हमारे बच्चे के लिए बेहतर है क्योंकि उसे अपने माता-पिता दोनों का प्यार मिल रहा है.’
अभिनव कोहली ने आगे कहा,’ 14 मई को, जब मैं रेयांश से बात कर रहा था, तो उसने कहा मुझे पापा की याद नहीं आती. मैं हैरान था कि 4 साल का लड़का ‘याद’ शब्द का अर्थ नहीं जानता है. मैंने श्वेता को बताया. आपने तलाक के लिए आवेदन भी नहीं किया है और आप उसे ऐसा सिखा रहे हैं ताकि आप उसे मुझसे दूर ले जा सकें. वह सुबह से रात तक मेरे साथ रहा करता था, बच्चा ऐसा कभी नहीं कहेगा. मैंने अपनी कोशिश की है. इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए.’
उन्होंने कहा,’ इन दो महीनों के दौरान, मैं फोन कॉल और वीडियो कॉल पर रेयांश के संपर्क में रहा. जब मैं 14 मई को उससे मिलने गया, तो उसने पुलिस को फोन किया. मैं पुलिसवालों से विनती कर रहा था कि मुझे मेरे बच्चे से मिलने दिया जाए. मैं उस दिन पुलिस स्टेशन में तीन घंटे रोया क्योंकि मैं सिर्फ अपने बच्चे से मिलना चाहता था और असहाय महसूस कर रहा था.’
अभिनव कोहली ने कहा कि, 15 मई को, मैं फिर से उसके घर गया क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा यह सोचकर बड़ा हो कि उसके पिता ने कोशिश भी नहीं की और उसकी माँ इतनी मजबूत और प्रभावशाली है कि उसने मुझे पुलिस को फोन करके घर से बाहर निकाल दिया. लेकिन उसके बाद जब भी मैंने रेयांश से मिलने की कोशिश की है, उसने बहाना बनाना शुरू कर दिया है कि बच्चा सो रहा है.’
Posted By: Budhmani Minj