24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से ‘‘मिर्जापुर” देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज बनी: श्वेता त्रिपाठी शर्मा

श्वेता त्रिपाठी ‘मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू करने से पहले चिंतित थीं. उन्होंने कहा, “दबाव से ज्यादा जिम्मेदारी है... मैं दबाव नहीं लेती. लोग इस शो को पसंद करते हैं और इस वजह से यह देश की सबसे बड़ी सीरीज़ बनी.''

लोकप्रिय क्राइम-ड्रामा सीरीज़ “मिर्ज़ापुर” के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा का मानना है कि लोगों के प्यार की वजह से ‘मिर्ज़ापुर’ ‘देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज़’ बनी है. श्वेता ने सीरीज़ में गजगामिनी ‘गोलू’ गुप्ता का किरदार निभाया है जो पहले सीजन में पढ़ने लिखने वाली लड़की थी लेकिन ‘प्राइम वीडियो’ शो के दूसरे सीजन में वह प्रतिशोध लेने वाली लड़की के रूप में बदल जाती हैं.

दबाव से ज्यादा जिम्मेदारी है…

श्वेता त्रिपाठी (37) ‘मिर्ज़ापुर’ के तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू करने से पहले चिंतित थीं. उन्होंने कहा, “दबाव से ज्यादा जिम्मेदारी है… मैं दबाव नहीं लेती. लोग इस शो को पसंद करते हैं और इस वजह से यह देश की सबसे बड़ी सीरीज़ बनी.” सीरीज के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. इसका पहला सीजन 2018 में और दूसरा सीजन 2020 में प्रसारित हुआ था.

अली फजल ने शेयर किया था पोस्ट

अली फज़ल ने हाल ही में तीसरे संस्करण की तैयारी की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तसवीर साझा की थी. 36 वर्षीय अली फजल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”समय शुरू होता है अब! तैयारी, रिहर्सल, रीडिंग. इसे चालू रखें. लाठी लक्कड़ नहीं, अब जूते और बंदूकें चलेंगी. लगाओ हाथ कमाओ कंटाप! गुड्डू आ रहे हैं अपने आप. ” ‘मिर्ज़ापुर’ में अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग के साथ पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौर भी मुख्य भूमिका में होंगे.

मिर्जापुर एक क्राइम-थ्रिलर है

मिर्जापुर एक क्राइम-थ्रिलर है जो भारत के भीतरी इलाकों पर आधारित है. पंकज त्रिपाठी एक माफिया की भूमिका निभाते हैं, अली एक बॉडी-बिल्डर से डॉन की भूमिका निभाते हैं, जिन्होंने कालीन के व्यवसाय को खत्म करने का संकल्प लिया है. अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने कालीन के बेटे मुन्ना की भूमिका निभाई है और रसिका दुगल ने उनकी पत्नी बीना की भूमिका निभाई है. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने गोलू गुप्ता की भूमिका निभाई है, जो कालेन के खिलाफ गुड्डू के साथ हाथ मिलाता है.

Also Read: VIDEO: अर्जुन कपूर इस वजह से पैपराजी पर जताई नाराजगी, बोले- हमारा नाम खराब होता है…
मिर्जापुर 2 की कहानी यहां हुई थी खत्म

मिर्जापुर 2 का अंत मुन्ना के मारे जाने के साथ हुआ और कालेन को गोली लगने के बाद शरद शुक्ला ने कालीन को बचा लिया. आगामी सीज़न में मुन्ना की गैर मौजूदगी में कालीन से शरद को सत्ता हस्तांतरण दिखाने की उम्मीद है, भले ही गुड्डू और गोलू के बदला लेने का खेल जारी है. मिर्जापुर का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है. इसे करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा ने बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें