17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, यूपी की योगी सरकार पर साधा निशाना

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के सुभाष चौक पर एक दिवसीय मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की निंदा की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस घटना से यूपी की योगी सरकार का असली चेहरा उजागर हुआ है.

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के सुभाष चौक पर एक दिवसीय मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की निंदा की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस घटना से यूपी की योगी सरकार का असली चेहरा उजागर हुआ है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पूरा देश आहत है. पार्टी इस घटना की निंदा करती है. इस दौरान यूपी पुलिस द्वारा जिस तरह से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के साथ धक्का-मुक्की की गयी, उससे योगी सरकार का असली चेहरा उजागर हुआ है.

कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे. इससे पहले ही हाथरस के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई थी. यह भाजपा की योगी सरकार की नाकामी दर्शाती है. मौन सत्याग्रह कार्यक्रम के बाद कांग्रेस कार्यालय, राजेंद्र भवन में दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया.

Also Read: Jharkhand By Election 2020 : कोरोना के साये में झारखंड की दो सीटों पर उपपचुनाव, मतदानकर्मियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव अजय नाथ शहदेव, शकील अंसारी, निशित जायसवाल, सत्यदेव भगत, संदीप गुप्ता, प्रदीप विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रामाधार पाठक, आजाद खान, शामूल अंसारी, अख्तर अंसारी, राजेश लाल, सदरुल अंसारी ,कमरुल इस्लाम, मोहम्मद नसीम, बबलू खान, अमानत अंसारी, असलम अंसारी, हाजी सिकंदर समेत अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: Durga Puja Guidelines 2020 : झारखंड में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर हेमंत सोरेन सरकार की ये हैं गाइडलाइंस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें