23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालकाजी में स्टेज गिरने की घटना पर गायक B Praak ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पहली बार मैंने ऐसा देखा है… VIDEO

बी प्राक ने दिल्ली के कालकाजी मंदिर वाले मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा, बहुत दुख हुआ और बहुत हूं मायूस हूं. बहुत दुखी मन है मेरा. पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने होता हुआ, जहां मैं गा रहा हूं, मां कालकाजी जी के मंदिर में.

Accident In Delhi: पॉपुलर सिंगर बी प्राक (B Praak) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. सिंगर महंत परिसर, दिल्ली के कालकाजी मंदिर में माता का जागरण करने गए थे. इस दौरान लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना एक मंच धड़ाम से नीचे गिर गया. इसमें 17 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बी प्राक को देखने और उनका भजन सुनने के लिए वहां 1500 से ज्यादा लोग गए थे. दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले को लेकर जानकारी दी है. वहीं, इस मामले पर सिंगर का रिएक्शन सामने आया है. चलिए आपको बताते है कि बी प्राक ने क्या कहा.

बी प्राक का आया रिएक्शन

बी प्राक ने दिल्ली के कालकाजी मंदिर वाले मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा, बहुत दुख हुआ और बहुत हूं मायूस हूं. बहुत दुखी मन है मेरा. पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने होता हुआ, जहां मैं गा रहा हूं, मां कालकाजी जी के मंदिर में. आज जो भी हुआ, बहुत दुख की बात है. जिनको भी चोटें आई है, मैं उम्मीद करता हूं कि वो बहुत जल्द ही ठीक हो जाए. मैं आगे कहना चाहूंगा कि मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. मैनेजमेंट ने उन्हें बहुत समझाया कि आप पीछे हो जाए. आप सबका मां के लिए प्यार है मेरे लिए प्यार है. हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है बच्चों का, बुजर्गां को सभी लोगों का. क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है और ना कभी इ दुनिया में कुछ नहीं हो सकता है. हमें इस बात का बहुत ध्यान रखना है कि किसी की जान पर पड़े.

प्री बाक ने कहा- आगे से मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा ध्यान रखना है

आगे प्री बाक ने कहा, मैं फिर से आऊंगा जब मां की इच्छा हुई. बहुत ध्यान रखना होगा. बहुत दुखी मन है मेरा. क्योंकि ऐसा कभी होना नहीं चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि जिनको लगी है वो जल्द से ठीक हो जाए. आगे से मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा ध्यान रखना है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे. वहां करीब 1500-1600 लोगों का जमावड़ा था. क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. अन्य सभी घायलों की हालत स्थिर है, जबकि कुछ को फ्रैक्चर हुआ है. इस मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि इस जागरण में फेमस सिंगर बी प्राग को देखने के लिए इतनी भीड़ जुटी थी.

Also Read: Delhi: बी प्राक के जागरण के दौरान स्टेज गिरने से 1 महिला की मौत, 17 लोग घायल, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें