15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेव ऐप के मुद्दे पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना, कही ये बात

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी हवाला गतिविधियों में शामिल लोगों की मदद से छत्तीसगढ़ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनावी खर्चों को पूरा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बघेल द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लिए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले महादेव ऐप और हवाला कारोबार ने राज्य के राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से हुए हालिया खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तेज-तर्रार नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर शनिवार (चार नवंबर) को निशाना साधा. नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी हवाला गतिविधियों में शामिल लोगों की मदद से छत्तीसगढ़ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनावी खर्चों को पूरा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बघेल द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लिए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा.

छत्तीसगढ़ में सत्ता में रहकर सट्टा का खेल : स्मृति ईरानी

स्मृति ने कहा कि सत्ता में रहकर सट्टा का खेल. छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ चौंका देने वाले तथ्य देश के सामने आए हैं. असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद बरामद हुआ है. उन्होंने भूपेश बघेल से कई सवाल पूछे हैं.

  • क्या ये सत्य है कि कांग्रेस के नेताओं को छत्तीसगढ़ में शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे?

  • क्या ये सत्य है कि शुभम सोनी के माध्यम से एक वॉयस मैसेज के माध्यम से असीम दास को ये आदेश दिया गया कि वह रायपुर जाएं और बघेल को चुनावों के खर्च के लिए पैसे दें?

  • क्या ये सत्य है कि दो नवंबर को एक होटल में असीम दास से सर्च में पैसे बरामद हुए?

  • क्या ये सत्य है कि अलग-अलग बैंक अकाउंट्स से 15 करोड़ 50 लाख रुपए प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंडरिंग एक्ट के तहत फ्रीज किया गया.

Also Read: भूपेश बघेल बुरे फंसे! ईडी का दावा- छत्तीसगढ़ के सीएम को महादेव ऐप के मालिकों से मिले 508 करोड़ रुपए

शुभम सोनी ने माना भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए

स्मृति ईरानी ने कहा कि ये सारे प्रश्न आज भूपेश बघेल से और कांग्रेस के नेतृत्व से कर रही हूं. उन्होंने कहा कि असीम दास ने अपने स्टेटमेंट में कबूल किया है कि वह आदेश के अनुसार रायपुर आए. उनको आदेश हुआ कि कांग्रेस के चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दिया जाए. स्मृति ने कहा कि असीम दास ने माना है कि ये पैसा महादेव ऐप के अवैध संचालन का पैसा है. असीम दास ने माना है कि शुभम सोनी महादेव ऑनलाइन ऐप के टॉप लेवल मैनेजमेंट में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह तथ्य चौंका देने वाले हैं कि जिस शुभम सोनी ने एक लिखित बयान में कहा है कि अब तक महादेव ऐप के प्रोमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए की रिश्वत दी है.

Also Read: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह के खिलाफ ईडी को लिखी चिट्ठी, जांच शुरू नहीं करने पर जाएंगे कोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें