26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SNMMCH : वेंटिलेटर नहीं मिलने से महिला की मौत, हंगामा

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सेंट्रल इमरजेंसी में वेंटिलेटर नहीं मिलने के कारण मंगलवार को 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.

  • तीन घंटे तक मरीज को नहीं मिला वेंटिलेटर

  • अव्यवस्था के कारण तीन दिनों में एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में पांचवी मौत

विक्की प्रसाद, धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सेंट्रल इमरजेंसी में वेंटिलेटर नहीं मिलने के कारण मंगलवार को 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक अहिल्या देवी, गिरिडीह के गांडेय स्थित नईटांड़ की रहने वाली थी. उसकी मौत के बाद परिजनों ने इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया. पति कैलाश राय ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को वेंटिलेटर की जरूरत थी. मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बार-बार वेंटिलेटर लगाने का आग्रह करने के बावजूद किसी ने नहीं सुना. अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचने के करीब तीन घंटे बाद वेंटिलेंटर के अभाव में अहिल्या देवी ने दम तोड़ दिया. करीब एक घंटे तक परिजनों ने इमरजेंसी में हंगामा किया. सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने बीचबचाव कर मामला शांत करवाया. बाद में परिजन, महिला का शव अपने साथ लेकर चले गये.

दोपहर दो बजे मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे थे परिजन

परिजनों ने बताया कि अहिल्या देवी दिमागी बुखार से ग्रसित थी. गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था. स्थिति गंभीर होने के कारण अहिल्या देवी को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें लेकर मंगलवार की दाेपहर दो बजे अस्पताल पहुंचे थे. वही शाम के 5.15 बजे महिला की मौत हो गयी.

अव्यवस्था के कारण तीन दिनों में इमरजेंसी में पांचवीं मौत

अहिल्या देवी की मौत के बाद इमरजेंसी में अव्यवस्था की बात सामने आ रही है. हाल ही में कैथलैब में सेंट्रल इमरजेंसी को शिफ्ट किया गया है. समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को सही समय पर उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है. यही वजह है कि तीन दिनों में अस्पताल के इमरजेंसी में यह पांचवीं मौत हैं. इससे पूर्व रविवार को अव्यवस्था के कारण सही समय पर इलाज नहीं मिलने से गिरिडीह के आनंद कुमार टुडू, बुधू टुडू एवं सोमवार को कमलेश राय की मौत हो गयी. इनके अलावा दुमका से रेफर हुए प्रदीप कुमार किस्कू की मौत भी सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान ही हो गयी थी.

इमरजेंसी में छह वेंटिलेटर मौजूद हैं. किस कारणों से मरीज को वेंटिलेटर नहीं मिला, इसकी जांच करायेंगे. ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के अनुसा जिस वक्त मरीज को इमरजेंसी लेकर लाया गया. उस वक्त उसकी स्थिति खराब थी.

डॉ अनिल कुमार, अधीक्षक

Also Read: धनबाद : करवाचौथ आज, निर्जला उपवास कर सुहागिनें मांगेगी अखंड सुहाग का वरदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें