Aligarh: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार तड़के एक बेटे ने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उसने पहले पिता को खाने में जहर दिया, इसके बाद रेलवे परिसर के बाथरूम में हत्या की वारदात को अंजाम दिया. अपना जुर्म छिपाने के लिए इसके बाद उसने बदमाशों द्वारा पिता से मारपीट और लूट की झूठी कहानी गढ़ी. हालांकि उसका झूठ पकड़ा गया. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना बन्नादेवी क्षेत्र में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के शौचालय में शुक्रवार तड़के चाकू से गोदकर बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई. जानकारी सामने आते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
एटा के अलीगंज के रहने वाले अनुराग उर्फ जानी ने रेलवे पुलिस को बताया कि उसके पिता महेन्द्र पाल सिंह के साथ कुछ लोग मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया. उसने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी कि सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया के निर्माणाधीन नई बिल्डिंग पर घटना हुई है. करीब छह बदमाशों ने उसके बुजुर्ग पिता को लूट के इरादे से रेलवे स्टेशन के शौचालय में घेर लिया. इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.
इसके बाद जब रेलवे पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे तो निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर बाथरूम में बुजुर्ग का लहूलुहान शव मिला, जिसकी पहचान महेंद्र पाल सिंह के रूप में हुई. साथ में ही एक बैग पड़ा था. शव के पास में हरियाणा निर्मित शराब की बोतल और खून से सना हुआ चाकू भी मिला.
मामले में प्रथम दृष्टया मृतक के पुत्र अनुराग के बयान पर संदेह होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की, जिस पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस के अनुसार पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई. इसके बाद उसने गुस्से में पिता को खाने में जहर दे दिया और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अनुराग पानीपत में रहकर काम करता है. वहां किसी महिला से उसके प्रेम संबंध हैं. पिता इसका विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर तनातनी में उसने नाराज होकर पिता की हत्या कर दी.
रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़