15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तों का खून: अलीगढ़ में बेटे ने की मां-बाप, भतीजी की हत्या, खुद पहुंचा थाने, गिरफ्तार

अलीगढ़ में एक बेटे ने माता-पिता व मासूम भतीजी की हत्या कर दी. रिश्तों के इस खून के पीछे पिता के सेवानिवृत्ति में मिले रुपयों का मामला सामने आ रहा है. खास बात यह है के बेटा हत्या करने के बाद स्वयं पुलिस के पास पहुंच गया था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Aligarh News: अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने मां-बाप और भतीजी की हथौड़े, ईंट से कूचकर हत्या कर दी. इस कांड के बाद युवक सौरभ स्वयं गांधी पार्क थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी करतूत की जानकारी दी. हत्या के इस कबूलनामे से पुलिसकर्मी पहले तो आश्चर्यचकित रह गए. लेकिन बाद में उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर लिया . हत्या का कारण पिता के रिटायरमेंट के बाद मिले रुपए का विवाद बताया जा रहा है.

अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में ओमप्रकाश उम्र 62 वर्ष व अपनी पत्नी सोमवती उम्र करीब 60 वर्ष के साथ रहते थे. उनके साथ चार साल की शिवा भी रहती थी. ओमप्रकाश के दो बेटे हैं. जिनमें से एक सौरभ और दूसरा रामेश्वर था. पुलिस के अनुसार मृतक ओमप्रकाश एडीओ पंचायत के पद से वर्ष 2019 में रिटायर्ड हुए थे. रिटायमेंट में उन्हें फंड का काफी पैसा मिला था.

यही पैसा ओमप्रकाश व उनकी पत्नी और पोती शिवा की मौत का कारण बन गया. छोटे बेटे सौरभ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश ने रिटायरमेंट के बाद पैसा इसके बड़े भाई रामेश्वर के जिम में लगा दिया गया तथा इसे कुछ नहीं दिया गया. इससे सौरभ बहुत नाराज था और उसने गुस्से में इतना बड़ा कदम उठा लिया.

घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सौरभ ने अपने मां-बाप की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. सौरभ का कहना है कि उसका बड़ा भाई रामेशवर जो कि जिम चलाता है, उसमें पिता ओम प्रकाश ने अपना रिटायमेंट का पैसा लगा दिया. लेकिन उसे कोई भी काम करने के लिए पैसा नहीं दिया गया था. घर में इसी को लेकर क्लेश चल रहा था. सोमवार को उनसे गुस्से में अपने मां-बाप की हथौड़े, ई़ट से हत्या कर दी. भतीजी शिवा को भी उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसकी अस्पताल में पहुंचकर मौत हो गई.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सौरभ स्वयं थाने पहुंचा था. उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने हाथरस से पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा किया हुआ है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें