12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA vs ZIM T20: बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे का मैच रद्द, 1-1 अंक से करना होगा संतोष

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (24 अक्टूबर) दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे (ZIM vs SA ) के बीच मुकाबला खेला गया. शुरू में बारिश के कारण मैच को 9-9 ओवर का किया गया. बाद में दूसरी इंनिंग में फिर बारिश हुई और मैच को सात-सात ओवर का कर दिया गया. सात ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 64 रनों का लक्ष्य दिया गया. लेकिन तीन ही ओवर का मैच खेला जा सका. दक्षिण अफ्रीका ने तीन ही ओवर बल्लेबाजी की और 51 रन ही बना सकी. फिर बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा.

लाइव अपडेट

मैच रद्द, एक-एक अंक से करना होगा संतोष

बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका को सात ओवर में 64 रन का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन तीन ही ओवर का मैच हो पाया और दक्षिण अफ्रीका ने 51 रन बनाये. दुबारा मैच शुरू नहीं हो पाया और अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. अब दोनों टीमों को एक-एक रन से संतोष करना होगा. क्विंटन डिकॉक ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले ही ओवर में 23 रन बना डाले और उन्होंने 18 गेंद पर 47 रन बनाये.

बारिश की वजह से फिर रुका मैच

बारिश की वजह से मैच को एक बार फिर रोक दिया गया है. मैच अब सात-सात ओवरों का कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 1.1 ओवर में 24 रन बना लिये हैं. जीत के लिए टीम को 34 गेंद में 37 रन बनाने हैं.

क्विंटन डिकॉक ने पहले ही रन बना डाले 23 रन

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने पहले ही ओवर में 23 रन बना डाले. उन्होंने पहली गेंद पर चौके से शुरुआत की और फिर लगातार बाउंड्री लगाये. गेंदबाज तेंदई चतारा थे. यह वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ है जब पहले ओवर में 23 रन बने हों. डिकॉक ने चार चौके और एक छक्का लगाया.

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए बनाने होंगे 80 रन

जिम्बाब्वे ने खराब शुरुआत के बावजूद नौ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिये. दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए नौ ओवर में 80 रन बनाने होंगे. वेस्ले मधेवेरे ने 35 रनों की शानदार पारी खेली.

सीन विलियम्स आउट, जिम्बाब्वे को लगा चौथा झटका

जिम्बाब्वे की शीर्ष बल्लेबाजी ढेर हो गयी है. चौथे ओवर में ही टीम को चौथा झटका लगा है. सीन विलियम्स एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 19 रन है.

जिम्बाब्वे को लगा तीसरा झटका, सिकंदर रजा बिना खाता खोले आउट

सिकंदर रजा बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. जिम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा है. लुंगी एनगिडी को एक ही ओवर में दूसरी सफलता मिली है.

जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका, रेजिस चकबवा आउट

दूसरे सलामी बल्लेबाज रेजिस चकबवा भी आउट हो गये हैं. जिम्बाब्वे को दूसरा झटका लगा है. रेजिस चकबवा का विकेट लुंगी एगिडी ने लिया है. सिकंदर रजा बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं.

जिम्बाब्वे को लगा पहला झटका, क्रेग एर्विन आउट

क्रेग एर्विन आउट हो गये हैं. जिम्बाब्वे को पहला झटका लगा है. वाइनी पॉर्नेल ने क्रेग को आउट कर दिया है.

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में रेजिस चकबवा और क्रेग एर्विन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

नौ ओवर की एक पारी, थोड़ी देर में शुरू होगा मैच

मैदान का निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने फैसला किया है कि यह मुकाबला नौ-नौ ओवरों का खेला जायेगा. मैच अब से थोड़ी ही देर में शुरू होगा.

अंपायर कर रहे हैं मैदान का मुआयना

अंपायर मैदान का मुआयना कर रहे हैं. इसके बाद अंपायर दोनों टीमों के कप्तान से बात करेंगे और फिर फैसला होगा कि मैच हो पायेगा या नहीं. और अगर होगा तो कितने ओवर का होगा.

3 बजे तक भी नहीं शुरू हुआ मैच, ओवरों में कटौती तय

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे का मुकाबला बारिश के कारण भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे तक भी शुरू नहीं हो सका है. बारिश आंखमिचौती खेल रही है. पिच अब भी कवर किये हुए हैं. ओवरों में कटौती तय है.

बारिश के कारण मैच में देरी

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी

जिम्बाब्वे प्लेइंग XI

रेजिस चकबवा (डब्ल्यू), क्रेग एर्विन (सी), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी

जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुना

जिम्बाब्वे की कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

पिच रिपोर्ट

T20 वर्ल्ड कप में आज दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे (ZIM vs SA) के बीच होने वाला यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में होने वाले इस मुकाबले में स्पिनरों का मदद मिल सकती है. होबार्ट की पिच थोड़ी कम गती वाली और धीमी है. बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्कीलों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में यहां 150 का स्कोर औसत माना जाएगा. टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग XI

रेजिस चकबवा, क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, आशीर्वाद मुजरबानी.

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, शम्सी, रबाडा, एनगिडी.

कब और कहां देखें मैच?

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं आप इस मुकाबले को डिज्नी+हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें