22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेलीः सपा जिलाध्यक्ष पर शराब की दुकान मंदिर के पास खोलने का आरोप, लोगों ने दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

बरेली पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज से सपा जिलाध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि सपा जिलाध्यक्ष ने आरोपों को खारिज किया है. सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष और उनके परिजनों का शराब की दुकान का कारोबार है.

बरेली : समाजवादी पार्टी (सपा) के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप लगातार विवादों में चल रहे हैं. उनके पहले भी कई वीडियो वायरल हुए थे. अब शहर के मलूकपुर में शराब की दुकान को मंदिर के पास दुकान में शिफ्ट कराने को लेकर बदसलूकी का आरोप है. इसको लेकर कहासुनी की भी बात सामने आई है. इससे खफा लोगों ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष के खिलाफ किला थाने में तहरीर दी है.

सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष पर लगे आरोप

पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज से सपा जिलाध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि सपा जिलाध्यक्ष ने आरोपों को खारिज किया है. सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष और उनके परिजनों का शराब की दुकान का कारोबार है. मलूकपुर के लोगों ने बताया कि सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की मुहल्ले में शराब की दुकान है. लेकिन दुकान की बिक्री काफी कम है.

शराब की दुकान को लेकर मारपीट

नए वित्तीय सत्र में दोबारा दुकान मिली है. इसकी बिक्री बढ़ाने को लेकर मलूकपुर में बंदरों वाले हनुमान मंदिर के पास मेन रोड पर दुकान को शिफ्ट करना चाहते हैं. जिसके चलते मंदिर के पास की दुकानों को खुलवा कर देख रहे थे. इसका लोगों ने विरोध किया. उन्होंने मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने पर नाराजगी जताई. इसको लेकर काफी कहासुनी हो गई. मुहल्ले के लोगों ने धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया है. जिसके चलते मोहल्ले के प्रभात रावत, एडवोकेट पीसी पाल, सुनील शर्मा समेत कई लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर के बाद किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी.

Also Read: बरेली पुलिस ने 6 ड्रग्स माफिया को दबोचा, चोरी की 9 साइकिल बरामद, पढ़ें क्राइम की खबरें
सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दुकान के पास स्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही आरोप सही होने पर कार्रवाई की बात कही. लोगों ने आरोप लगाया कि शिवचरण कश्यप अपनी स्कॉर्पियो कार से कई लोगों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने बदसलूकी की. सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि मलूकपुर की ओर से निकल रहे थे. सड़क पर कोई झगड़ा करने लगे. उन्हें बचाने कोशिश की थी. सभी लोगों के बीच समझौता करा दिया गया. शराब की दुकान को शिफ्ट करने का आरोप को गलत बताया.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें