UP Election 2022: समाजवादी पार्टी नेता अर्पित यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में अर्पित यादव पुलिस अधिकारी को बिल्ला उतारने की धमकी दे रहे हैं. दरअसल, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रत्येक जनसभा में जनता को समाजवादी सरकार में व्याप्त रही गुंडई की याद दिलाते हैं. भले ही सीएम योगी पॉलिटिकल माइलेज के लिए ऐसी बातें करते हों, हकीकत में समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुंडई आए दिन दिखती है. अब, अर्पित यादव का वीडियो वायरल है.
समाजवादी पार्टी नेता अर्पित यादव के वायरल वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि- ‘अगर तुम झंडा नोचोगे तो, हम बिल्ला नोच देंगे.’ जी हां, यह धमकी समाजवादी पार्टी नेता अर्पित यादव ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन अंतर्गत आने वाले बर्रा थाने के अंदर सब-स्पेक्टर पवन मिश्रा को दी है. इस तरह खुलेआम थाने में वर्दीधारी सब-इंस्पेक्टर को धमकी देने पर सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं.
कानपुर में सपा नेता ने बर्रा थाने के अंदर साउथ जोन के सब-इंस्पेक्टर को खुलेआम दी धमकी. pic.twitter.com/xgQpx1TFp6
— Prabhat Khabar UP (@prabhatkhabarup) November 24, 2021
बताया जाता है कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे अर्पित यादव ने CM योगी आदित्यनाथ का विरोध करते हुए मौरंगमंडी स्थित नवनिर्मित BJP कार्यालय पर बैनर लगा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में पुलिस ने सपा नेता अर्पित यादव को हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया था. इसके बाद सपा नेता ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी दे डाली. उन्होंने वर्दी उतारने की बात तक कह डाली.
(रिपोर्ट:- आयुष तिवारी, कानपुर)