15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान में लहराया Sonu Sood का नाम, स्पाइस जेट ने सोनू सूद को कुछ इस तरह किया सेल्यूट

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बीते साल लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरें हैं. आपको बता दें कोरोना वायरस के कारण जब सारा देश थम गया था, और मजदूर और छात्र देश के कोने कोने में फंसे हुए थे, तो मुंबई से ही सोनू ने लोगों की घर वापसी के लिए एडी से चोटी तक जोर लगा दिया था. एक्टर ने बस से लेकर ट्रेन यहां तक की प्लेन में भी लोगों की घरवापसी का इंतजाम किया था. एक्टर की इसी दरियादिली को सलाम करते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस (Spicejet Airlines) ने खास तरीके से एक्टर को ट्रिब्यूट दिया है.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बीते साल लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरें हैं. आपको बता दें कोरोना वायरस के कारण जब सारा देश थम गया था, और मजदूर और छात्र देश के कोने कोने में फंसे हुए थे, तो मुंबई से ही सोनू ने लोगों की घर वापसी के लिए एडी से चोटी तक जोर लगा दिया था. एक्टर ने बस से लेकर ट्रेन यहां तक की प्लेन में भी लोगों की घरवापसी का इंतजाम किया था. एक्टर की इसी दरियादिली को सलाम करते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस (Spicejet Airlines) ने खास तरीके से एक्टर को ट्रिब्यूट दिया है.

क्या खास है स्पाइसजेट के इस खास ट्रिब्यूट में

घरेलू उड्डयन कंपनी स्पाइस जेट ने सोनू सूद को सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर के साथ सोनू के लिए अंग्रेजी में एक खास पंक्ति भी लिख गई है, ‘ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद’ अर्थात ‘मसीहा सोनू सूद को सलाम’. इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए सोनू ने ट्वीटर पर लिखा, ‘इसने मुझे अनारक्षित टिकट पर पंजाब के मोगा से मुंबई की यात्रा की याद दिला दी. आज अपने पैरंट्स को और भी मिस कर रहा हूं.’

https://twitter.com/flyspicejet/status/1372921262893277186

इमोशनल हो गए सोनू

इस ट्रिब्यूट से गदगद सोनू (Sonu Sood) ने भी कुछ एयरप्लेन की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘इसने मुझे अनारक्षित टिकट पर पंजाब के मोगा से मुंबई की यात्रा की याद दिला दी. आज अपने पैरंट्स को और भी मिस कर रहा हूं.’

सोनू ने लोगों का किया शुक्रिया

सोनू सूद ने कहा कि लोगों की दुआओं के कारण ही मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के साथ ही उज्बेकिस्तान, रूस, अल्माति, किर्गिस्तान जैसे देशों में फंसे भारतीय छात्रों को भी स्वदेश लौटने में मदद की थी.

फिल्मी पर्दे पर विलेन, असल जिंदगी में सुपरहीरो बनकर उभरें सोनू

सोनू सूद ने 2002 की फिल्म शहीद ए आजम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद युवा, शीशा, आशिक बनाया आपने जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा दिखाया, पर उन्हें खास पहचान मिली 2010 में रिलीज फिल्म दबंग से, जिसमें उन्होंने सलमान खान के अपोजिट एक निगेटिव किरदार छेदी सिंह की भूमिका निभाई. इसके बाद शूटआउट एट वडाला, आर राजकुमार, इंटरटेंमेंट और सिम्बा जैसी फिल्मों में फिर से उन्हें निगेटिव किरदार में देखकर फैंस ने उन्हें हाथों हाथ लिया था. इसी बीच उन्होंने रमैया वस्तावैया, हैप्पी न्यू ईयर में पॉजिटिव रोल करते भी देखा गया. आने वाले दिनों में सोनू को अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में देखा जा सकेगा, जिसमें वो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें