फीफा विमेंस वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है. सोमवार को महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में इटली का सामना अर्जेंटीना से हुआ, दूसरे मुकाबले जर्मनी का सामना मोरक्को से हुआ और आखिरी मुकाबला ब्रजील और पनामा के बीच हुआ. इन तीन मुकाबले में दो मैच बिल्कुल एकतरफा हुए जिसमें जर्मनी और ब्राजील ने बाजी मारी, हालांकि इटली और अर्जेंटीना के बीच कांटे का मुकाबला हुआ पर अंत में इटली ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम किया.
सोमवार को पहला मुकाबला इटली और अर्जेंटीना के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी कांटे का रहा. दोनों के बीच इस मुकाबले में गोल के लिए काफी संघर्ष होते हुए नजर आया. इटली और अर्जेंटीना के इस मैच में दोनों ने कमाल का डिफेंस दिखाया. आलम यह था कि मैच के 80वें मिनट तक एक भी गोल नहीं हो सका था.
इटली को इस मुकाबले में राहत की सांस मैच के 87वें मिनट में मिली जब टीम की स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियाना ग्रिली ने टीम के लिए पहला गोल दागा. मैच के आखिरी समय पर हुआ यह गोल इटली के लिए विजयी गोल बन गया. दरअसल, अर्जेंटीना इस मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सकी और मैच 1-0 से हार गई.
सोमवार को दूसरा मुकाबला जर्मनी और मोरक्को के बीच खेला गया. इस मुकाबले में शुरुआत से ही जर्मनी की टीम हावी नजर आई. जर्मनी ने मैच शुरू होने क 39वें मिनट तक ही 2 गोल दाग दिए थे.
जर्मनी के गोल करने का सिलसिला यहीं नहीं रूका. टीम ने इसके बाद टीम ने इसके बाद 46वें, 54वें, 79वें और 90वें मिनट पर गोल दागा. जर्मनी की ओर से एलेक्सेंड्रा पॉप ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 11वें मिनट और 39वें मिनट में दो गोल दागे. इस मैच में जर्मनी के डिफेंस ने कमाल का प्रदर्शन किया और मोरक्को को एक भी गोल नहीं करने दिया.
सोमवार को फीफा महिला वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला ब्राजील और पनामा के बीच खेला गया. इस मैच में टूर्नामेंट जीतने की दावेदार मानी जा रही ब्राजील ने कमाल का प्रदर्शन किया और पनामा को 4-0 से रौंदकर टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम की.
ब्राजील के लिए इस मुकाबले में एरी बोर्ग्स ने कमाल का खेल दिखाया और गोल की हैट्रिक लगाई. बोर्ग्स ने मैच के 19वें, 39वें और 70वें मिनट में गोल किया. बोर्ग्स के अलावा ब्रीजील के लिए एक गोल ब्रेटिज जेनराटो ने 48वें मिनट में किया. इस मुकाबले में पनामा की टीम शुरू से कमजोर नजर आई और ब्राजील के सामने एक भी गोल नहीं कर सकी.
Also Read: IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन की वीडियो हुआ वायरल, देखें यहां